दिल्ली

delhi

Murder in Ghaziabad: उधार मांगने पर फ्रेंडशिप डे से ठीक 1 दिन पहले कर दी दोस्त की हत्या

By

Published : Aug 8, 2022, 7:55 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 8:31 PM IST

फ्रेंडशिप डे से ठीक 1 दिन पहले कर दी दोस्त की हत्या के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी दोस्त को पकड़कर दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने वाली कहानी का खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ उनके पास तमाम सबूत हैं. उसी के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है.

Friend Murder Before Friendship Day in Ghaziabad
गिरफ्तार किया गया हत्यारा दोस्त

गाजियाबाद : उधार के पैसे मांगने पर फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) से ठीक 1 दिन पहले एक दोस्त ने अपने दोस्त को मौत का तोहफा (Friend Murder Before Friendship Day) दिया था. मामला बेहद चौंकाने वाला है. इस मामले का खुलासा आज सोमवार के दिन तब हुआ, जब आरोपी दोस्त की गिरफ्तारी हुयी. हत्यारे दोस्त ने पहले अपने दोस्त को जमकर शराब पिलाई और उसके बाद वैगन आर गाड़ी में उसे अपने साथ ले गया. सुनसान इलाके में ले जाकर दोस्त के सर पर डंडा मारा और तड़पते हुए दोस्त को जंगल में ठिकाने लगा दिया. आप भी पूरा मामला जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.

दोस्ती में जान लेने का यह सनसनीखेज मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के निठोरा इलाके (Nithora area of ​​​​Loni Police Station) का है. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद पुलिस को 6 तारीख को एक लाश मिली थी. लाश की पहचान इकराम नाम के व्यक्ति के रूप में हुई थी, जो लोनी का ही रहने वाला था. पुलिस ने जानकारी जुटाई और जांच पड़ताल शुरू की. सर्विलांस के माध्यम से पुलिस की जांच प्रमोद नाम के व्यक्ति तक पहुंची, जो अशोक विहार लोनी का रहने वाला है. पुलिस ने प्रमोद को गिरफ्तार किया तो उससे पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

गाजियाबाद हत्या मामला

पुलिस को प्रमोद ने बताया कि इकराम और उसकी दोस्ती काफी पुरानी थी. 6 अगस्त को प्रमोद ने इकराम के सिर पर डंडा मारकर उसको मार डालने की कोशिश की थी और उसे लहूलुहान हालत में तड़पते हुए जंगल में छोड़ आया था, जहां बाद में उसके दोस्त की मौत भी हो गई थी. इस घटना के पहले इकराम को प्रमोद ने शराब भी पिलाई थी. यह सब फ्रेंडशिप डे से ठीक 1 दिन पहले हुआ था. प्रमोद का प्लान भी यही था कि फ्रेंडशिप डे पर वह अपने दोस्त को कुछ और नहीं, बल्कि मौत का तोहफा देगा और उसने अंजाम तक पहुंचा भी दिया.

इसे भी पढ़ें :Bhopal Crime News: गर्लफ्रेंड के चक्कर में दोस्त की हत्या, 7 महीने तक कमरे में गाड़ कर रखा शव, जानें कैसे खुला राज

वारदात के पीछे की वजह चौंकाने वाली बतायी जा रही है. गाजियाबाद पुलिस को पता चला है इकराम से प्रमोद ने 10 हजार रुपए उधार लिए थे. इकराम जब भी अपने रुपए मांगता था तो दोनों के बीच झगड़ा हो जाता था. इस झगड़े की जड़ को खत्म करने के लिए ही प्रमोद ने इकराम की हत्या का प्लान बनाया. हालांकि इसके लिए उसने फ्रेंडशिप डे से ठीक 1 दिन पहले का दिन चुना. गुस्सा इतना ज्यादा था कि प्लान के मुताबिक पहले इकराम को शराब पिलाई गई और फिर वैगन आर गाड़ी में उसे ले जाकर जंगल में डंडे से हमला किया व उसे तड़पता हुआ खड़खड़ी के जंगल में छोड़ कर वापस आ गया.

इसे भी पढ़ें :चंद पैसों के लिए युवक ने ली दोस्त की जान, सीसीटीवी में कैद वारदात

गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी दोस्त को पकड़कर दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने वाली कहानी का खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ उनके पास तमाम सबूत हैं. उसी के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है. इसी के आधार पर आगे की जांच पड़ताल और सजा की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Aug 8, 2022, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details