दिल्ली

delhi

दो महीने से संजय कैंप की सात हजार झुग्गियों की बिजली गुल, प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व विधायक

By

Published : Oct 2, 2022, 10:39 PM IST

गांधी जयंती पर चाणक्यपुरी संजय कैंप की सात हजार झुग्गियों में पिछले दो महीने से बिजली कटौती के विरोध में स्थानीय लोगों ने दिल्ली कैंट के पूर्व विधायक, कमांडो सुरेंद्र सिंह के साथ विरोध प्रदर्शन किया (Protest on the occasion of Gandhi Jayanti).

दो महीने से सात हजार झुग्गियों की बिजली गुल
दो महीने से सात हजार झुग्गियों की बिजली गुल

नई दिल्ली: चाणक्यपुरी संजय कैंप की सात हजार झुग्गियों में पिछले दो महीने से बिजली कटौती के विरोध में स्थानीय लोगों ने गांधी जयंती पर विरोध प्रदर्शन किया (Protest on the occasion of Gandhi Jayanti). प्रदर्शन में शामिल होकर दिल्ली कैंट के पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह ने उनकी आवाज बुलंद की. लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार और प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है. 3 दिन में इलाके की बिजली बहाल नहीं होने पर उन्होंने सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें : जमीन अधिग्रहण के खिलाफ तेज होगा भूमि अधिकार आंदोलन, 10 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन का आह्वान

बता दें, संजय कैंप चाणक्यपुरी जैसे वीवीआईपी इलाके में बसा है. यहां हजारों झुग्गियां हैं. संजय कैंप में रहने वाले लोग पिछले बीते 2 महीने से लगातार बिजली कटौती का दर्द झेल रहे हैं. कटौती की वजह से यहां रहने वाले कई बच्चे और बुजुर्ग गर्मी के कारण बीमार हो गए हैं.

संजय कैंप की सात हजार झुग्गियों की बिजली गुल

इस समस्या के बाबत जब आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक वीरेंद्र कादयान से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने भंडारे में जाने की व्यस्तता का हवाला देकर बात करने से इनकार कर दिया. बिजली कटौती की वजह से हजारों परिवार चिलचिलाती गर्मी में दिन काटने को मजबूर हैं, जबकि स्थानीय सरकार और विधायक इस पूरे मामले में चुप्पी साध कर बैठे हैं.

लोगों का कहना है कि केजरीवाल और उनका सारा कैबिनेट दिल्ली मॉडल का हवाला देकर गुजरात में अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन दिल्ली मॉडल की यही सच्चाई है. दिल्ली में जब गर्मी में पारा 40 डिग्री से ऊपर था, उस समय बीएसईएस के अधिकारियों ने इस पूरे इलाके की बिजली काट दी. पिछले 2 महीने से हजारों लोग बिजली कटौती की समस्या झेल रहे हैं. झुग्गीवासी अपनी गुहार लेकर स्थानीय विधायक, सांसद के साथ ही सीएम तक पहुंचे लेकिन कहीं से भी इन्हें राहत नहीं मिली है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details