दिल्ली

delhi

बुराड़ी: बायोडायवर्सिटी पार्क में लगी आग, दमकलकर्मियों को नहीं मिल रहा रास्ता

By

Published : Oct 14, 2020, 6:07 PM IST

पार्क में आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है. लेकिन बताया यह जा रहा है कि किसी शख्स ने काम के दौरान बीड़ी पी कर जलती हुई तीली जंगल में फेंक दी, जिससे आग लग गई. आग कितने बड़े पैमाने पर लगी है इसके बारे में भी अभी सही जानकारी नहीं मिल सकी है.

Fire in Biodiversity Park of Burari
बायोडायवर्सिटी पार्क आग बायोडायवर्सिटी पार्क आग बुराड़ी बायोडायवर्सिटी पार्क बुराड़ी

नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके के जगतपुर गांव में बने बायो डायवर्सिटी पार्क फेस टू के जंगल में अचानक आग गई. आग लगने की सूचना वन विभाग के अधिकारी ने खुद दमकल विभाग को दी. आग लगने की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. लेकिन जंगल में आग तक पहुंचने का रास्ता नहीं मिलने की वजह से दमकल विभाग के अधिकारी भी परेशान हैं.

'आग के चपेट में आ सकते हैं पार्क के वनस्पति-पौधे और जंगली जीव'


पार्क के बड़े हिस्से को चपेट में ले सकती है आग

पार्क में आग लगने के कारणों का पता अभीतक नहीं चल सका है. लेकिन बताया यह जा रहा है कि किसी शख्स ने काम के दौरान बीड़ी पी कर जलती हुई तीली जंगल में फेंक दी, जिससे आग लग गई. आग कितने बड़े पैमाने पर लगी है इसके बारे में भी अभी सही जानकारी नहीं मिल सकी है. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो आग जंगल के काफी बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले सकती है.


'नहीं मिल रहा आग तक पहुंचने का रास्ता'

खेत में काम कर रहे एक किसान ने बताया कि आग को लगे हुए डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है. लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. दमकलकर्मियों को जंगल में अंदर जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो आसपास के हिस्से को काफी नुकसान हो सकता है. जंगल के अंदर जो वनस्पति-पौधे और जंगली जीव है, वो भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details