दिल्ली

delhi

काेक और पेप्सी के लिए बॉटलिंग करने वाली तीन कंपनियों पर 25 करोड़ का जुर्माना

By

Published : Mar 7, 2022, 8:59 PM IST

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गाजियाबाद और नोएडा में भूमिगत जल का अवैध दोहन करने पर पेप्सिको और कोका-कोला पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

NGT
NGT

नई दिल्ली: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गाजियाबाद और नोएडा में भूमिगत जल का अवैध दोहन करने पर पेप्सिको और कोका-कोला पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली बेंच ने मून बेवरेजेज (कोका-कोला) और वरुण बेवरेजेज (पेप्सिको) पर अनापत्ति प्रमाण पत्र की समय सीमा खत्म होने के बाद भी भूजल का लगातार दोहन करने पर ये जुर्माना लगाया है.

एनजीटी ने कहा कि पेप्सिको और कोका-कोला कंपनियां केंद्रीय भूजल प्राधिकार के आदेशों का उल्लंघन करते हुए भूजल का दोहन कर रही थीं. यहां तक कि उन्होंने पर्यावरण को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा भी नहीं भरा और न ही भूजल के रिचार्ज करने के लिए कोई कदम उठाया. एनजीटी ने केंद्रीय भूजल प्राधिकार को फटकार लगाते हुए कहा कि उसकी लापरवाही से अवैध रुप से भूजल का दोहन किया गया. एनजीटी ने उत्तरप्रदेश भूजल विभाग को इस बात के लिए फटकार लगाई कि उसने अपने क्षेत्राधिकार का उल्लंघन करते हुए इन कंपनियों को भूजल का दोहन करने की इजाजत दी.

इसे भी पढ़ेंःपीपी ज्वैलर्स के मालिक की शिकायत पर बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश

एनजीटी ने मून बेवरेजेज के ग्रेटर नोएडा स्थित कंपनी पर एक करोड़ 85 लाख रुपये, मून बेवरेजेज के साहिबाबाद स्थित कंपनी पर 13 करोड़ 24 लाख रुपये और वरुण बेवरेजेज के साहिबाबाद स्थिक कंपनी पर नौ करोड़ 71 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. एनजीटी ने जुर्माने की इस रकम का भूजल को रिचार्ज करने के लिए कदम उठाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय, केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, केंद्रीय भूजल प्राधिकार, उत्तर प्रदेश भूजल विभाग और संबंधित जिलों के डीएम शामिल हैं. बता दें कि ये तीनों कंपनियां कोका कोला और पेप्सिको के लिए बॉटलिंग प्लांट चलाती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details