दिल्ली

delhi

प्रदूषण की रोकथाम के लिए EDMC ने किए 8989 चालान

By

Published : Feb 17, 2021, 4:49 PM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए विभिन्न क्षेत्र में निरीक्षण कर निर्माण गतिविधियों के कारण उत्पन्न प्रदूषण और प्रदूषण फैला रही इकाइयों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है. 17 अक्तूबर 2020 से 12 फरवरी 2021 तक नगर निगम ने प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ हुए चलान का आकड़ा पेश किया.

EDMC challan 8989 for prevention of air pollution
वायु प्रदूषण की रोकथाम

नई दिल्ली: वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले 5 महीनों के दौरान प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कुल 8989 चालान किए हैं. इससे निगम को 48 लाख 80 हजार 8690 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.

दिल्ली में वायु प्रदूषण की रोकथाम की कोशिश.

प्रदूषण फैला रही इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए विभिन्न क्षेत्र में निरीक्षण कर निर्माण गतिविधियों के कारण उत्पन्न प्रदूषण और प्रदूषण फैला रही इकाइयों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. 17 अक्तूबर 2020 से 12 फरवरी 2021 तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने खुले में अवैध रूप से कूड़ा डालने पर 6237 चालान, खुले में कूड़ा जलाने पर 192 चालान किये.

6 महीने के आंकड़े

खुले में अवैध रूप से मलबा डालने के लिए 973 चालान किए गए हैं. निर्माण कार्य से होने वाले प्रदूषण के लिए 1098 चालान, निर्माण एवं स्वास्थ्य गतिविधियों के लिए 535 चालान किए हैं. इस प्रकार पूर्वी निगम की तरफ से कुल 8989 चालान किए गए हैं और इसकी एवज में लगभग 48 लाख 80 हजार 860 रुपये वसूल किए गए हैं.

प्रदूषण फैला रही इकाइयों के खिलाफ चालान.

हटाया गया 87,043 मीट्रिक टन मलबा
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए सकारात्मक कार्रवाई के अन्तर्गत निगम क्षेत्र से 17 अक्तूबर 2020 से 12 फरवरी 2021 तक 87,043 मीट्रिक टन मलबा हटाया और 38,599 किलोमीटर मैकेनिकल रोड स्वीपिंग का कार्य किया. इसके अलावा अत्याधुनिक वाटर स्प्रींकलर की तरफ से लगभग 77,336 किलोमीटर सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details