दिल्ली

delhi

नंद नगरी हादसाः निगमायुक्त ने दिया दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

By

Published : Aug 7, 2021, 9:43 PM IST

नंद नगरी हादसा

नंदनगरी इलाके में तीन मंजिल इमारत गिरने के मामले में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.

नई दिल्लीः दिल्ली के नंदनगरी इलाके में इमारत गिरने के मामले में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि पूर्वी दिल्ली निगम क्षेत्र के नंद नगरी वार्ड में एक 22 गज की ढाई मंजिला इमारत गिरी है. इमारत पुरानी थी और बिल्डिंग का मालिक पिलर हटा रहा था. घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं और सड़क से गुजर रहे एक शख्स की मौत हो गई है. सड़क से मलबा हटा दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और तीन जेसीबी मशीन कार्य कर रही हैं.

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त विकास आनंद ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि निगमायुक्त ने एक दिन पहले ही बैठक में खतरनाक भवनों को चिह्नित करने और जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

ये भी पढ़ें-नंद नगरी में गिरी तीन मंजिला इमारत, 3 लोगों का रेस्क्यू, 1 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details