दिल्ली

delhi

द्वारका पुलिस ने आयोजित किया वॉकाथॉन फॉर वेलनेस

By

Published : Mar 9, 2022, 11:15 AM IST

मंगलवार को दिल्ली के द्वारका पुलिस ने वॉकाथॉन फॉर वेलनेस प्रोग्राम का आयोजन किया. इसमें आसपास के थानों की कई महिला पुलिसकर्मियों ने भी भाग लिया.

delhi update news
वॉकाथॉन फ़ॉर वेलनेस

नई दिल्ली : द्वारका पुलिस ने मंगलवार को "वॉकाथॉन फॉर वेलनेस" प्रोग्राम का आयोजन किया. नजफगढ के कैर गांव स्थित भगिनी निवेदिता कॉलेज परिसर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार, द्वारका पुलिस के मेडिकॉम यूनिट और भगिनी निवेदिता कॉलेज की फिजीकल एजुकेशन की इंचार्ज के सहयोग से आयोजित किये गए. इस "वॉकाथॉन फॉर वेलनेस" प्रोग्राम में मितराऊं गांव से लेकर कॉलेज कैम्पस तक वॉकाथॉन किया गया. इसमें आसपास के थानों की कई महिला पुलिसकर्मियों ने भी भाग लिया.

वॉकाथॉन फॉर वेलनेस

ये भी पढ़ें :Women's Day Special: जल-थल-नभ की वीरांगनाओं का सम्मान

इस वॉकाथॉन के बाद, कॉलेज कैम्पस में प्लांक, पुश-अप और स्क़ुर्ट्स जैसे और भी कई फिजिकल एक्टिविटी वाले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके विजेताओं को महिला एसीपी योगिता शर्मा ने सम्मानित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details