ETV Bharat / city

Women's Day Special: जल-थल-नभ की वीरांगनाओं का सम्मान

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 5:49 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के तीनों भागों जल थल नभ और साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने वाली महिला अधिकारियों को आज राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा सम्मानित किया गया.

Women's Day Special: जल थल नभ की वीरांगनाओं का सम्मान
Women's Day Special: जल थल नभ की वीरांगनाओं का सम्मान

नई दिल्ली: 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली में आज महिलाओं के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसी कड़ी में इंडियन हैबिटेट सेंटर में आयोजित किए गए विशेष कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय सेना के तीनों भागों इंडियन एयर फोर्स इंडियन आर्मी और इंडियन नेवी में कार्यरत जाबाज महिलाओं को उनके कार्यकाल के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्य ओर सेवाओ के लिए सम्मानित किया.

लेफ्टिनेंट कर्नल मेहरोत्रा शिखा सुशील कुमार ने भारत सरकार से विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त किया है. इन्होंने सेटेलाइट इमैजिनरी इंटरप्रिटेशन में महारत हासिल की है. साथ ही रेगिस्तान में पहाड़ी इलाकों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं. यह एक प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिक कंसलटेंट भी हैं. जिन्होंने कई आर्मी परिवारों की काउंसलिंग अब तक की है.

लेफ्टिनेंट कर्नल पूनम सांगवान ने भारत सरकार से विशेष सेवा मेडल प्राप्त किया है. पूनम सांगवान एक पर्वतारोही है तथा उन्होंने 2005 में एनसीसी के दौरान दिल्ली निदेशालय परेड में भाग लेने के साथ बेस्ट मार्चिंग कंटिजेंट का खिताब भी हासिल किया.

Women's Day Special: जल थल नभ की वीरांगनाओं का सम्मान
लेफ्टिनेंट कर्नल अनिला खत्री एक शूटर और स्काई डाइवर है. भारतीय सेना में अपने कार्यकाल के दौरान यह एकमात्र ऐसी पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने स्काईडाइविंग में डेमो जंपर क्वालीफाई किया है. साथ ही सेना की विभिन्न एयर पिस्टल प्रतियोगिताओं में पुरस्कार भी मिला खत्री द्वारा जीते गए हैं.मेजर आईना राणा बीआरओ द्वारा भारत चीन सीमा पर सड़क निर्माण कार्यों की कंपनी की हाल ही में पहली महिला अध्यक्ष बने हैं और उन्होंने अपने पद भार ग्रहण करते हुए कहा था कि मैं पहले एक ऑफिसर हूं फिर एक महिला, मेजर आईना राणा ने पिछले 9 सालों में पूरी शिद्दत से भारतीय सेना में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ भारत चीन सीमा पर कनेक्टिविटी बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जिसे भली-भांति तरीके से निभा कर इन्होंने नया इतिहास रचा है.कर्नल नवनीत दुग्गल ने भारत की पूर्वोत्तर सीमा के प्रमुख क्षेत्रों में काम करने वाली पहली भारतीय महिला ऑफिसर है. नवनीत की दिलचस्पी स्पोर्ट्स में भी है. 2006 में हुए विश्व सेना खेलों में सेना का प्रतिनिधित्व नवनीत दुग्गल ने किया था. लगातार पिछले 27 सालों से नवनीत भारतीय सेना में अपनी जिम्मेदारी भली-भांति तरीके से निभा रही है. वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर जैसे सेंसिटिव क्षेत्र में पोस्टेड है.लेफ्टिनेंट कमांडर आंचल शर्मा भारतीय नौसेना में कार्यरत है आंचल शुरू से ही एक हाई पर्फोमेंसर रही है और उन्होंने 26 जनवरी 2022 को हाल ही में संपन्न हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर नौसेना की टीम की अगुवाई भी की थी.जिसके बाद नौसेना की टीम में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते का पुरस्कार भी जीता था.लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा प्रवीण नौसेना ने वायु ऑपरेशंस में कार्यरत है.प्रेरणा उन चुनिंदा महिलाओं में से हैं जिनको 2020 में नौसेना का परमानेंट कमीशन मिला था.वह एक अत्याधुनिक और बेहतरीन फाइटर प्लेन पायलट है जोकि इंडियन नेवी की पहली क्वालिफाइड नेविगेशन इंस्ट्रक्टर भी हैं.कमांडर ऋचा वर्मा वर्तमान समय में मुंबई में स्थित नौसेना के डाकयार्ड में कार्यरत है.इनके पास मुंबई डॉकयार्ड की कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनके कंधों पर है जिसे वह भली-भांति तरीके से निभा रही है.

सर्जन लेफ्टिनेंट कमांडर थावापांडियन हनाह जैन नौसेना में एक मेडिकल ऑफिसर है जो इस समय आई एम एस शक्ति में तैनात है. उन्होंने कोरोना कॉल में देश भक्ति और प्रेम की मिसाल पेश करते हुए नौसेना द्वारा स्वदेश लाए जा रहे भारतीयों का उपचार किया है. आई एन एस शक्ति में कोरोना पोजिटिव आये मरीजों का इलाज इन्होंने ने ही किया था.


विंग कमांडर टी आशा ज्योतिर्मय इंडियन एयरफोर्स की दबंग जाबाज ऑफिसर्स में से एक है.जो आकाश से बातें करने वाली विंग कमांडर के नाम से जानी जाती है.स्काईडाइविंग के क्षेत्र में विंग कमांडर आशा के नाम कई रिकॉर्ड है और वह 900 से अधिक पैरा जंप कर चुकी है.साथ ही यह भारत की पहली महिला हैं जिन्होंने स्काईडाइविंग टीम बनाने का उसका प्रतिनिधि विश्व मिलिट्री खेलो स्विजरलैंड में किया है.इंडियन एयरफोर्स की विंग कमांडर आशा के नाम 10,000 फीट की ऊंचाई पर भारत का ध्वज लहराने का गौरवान्वित कर देने वाला रिकॉर्ड भी दर्ज है हाल ही में इंडियन आर्मी द्वारा कराए गए स्काईडाइविंग जंप पोखकरण में हिस्सा लेने वाली वह अकेली महिला थी.

विंग कमांडर भावना मेहरा इंडियन एयरफोर्स की एक ऐसी महिला अधिकारी है जो पहाड़ों से आंखें मिलाने के साथ उनसे बात करती हैं. डर का शब्द तो भावना के शब्दकोश में नहीं है. भावना एक पर्वतारोही है 2021 में ट्राई सर्विस मनरिंग माउंट पर्वतारोही अभियान को लीड करने वाली वह पहली महिला थी. उन्होंने 21000 फ़ीट से ज्यादा की ऊंचाई पर भारत का गौरवान्वित झंडा 15 अगस्त 2021 को लहराया था.यही नहीं भावना के नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 140 घंटे से ज्यादा फाइटर प्लेन उड़ाने का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान इंडियन आर्मी इंडियन एयर फ़ोर्स और सीआरपीएफ की महिला जवानों ने कहा कि हमें बहुत खुशी है जिस तरह से आज हमारे परिश्रम और मेहनत को सम्मान दिया गया है. जिस तरह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमें सम्मानित किया है उससे पूरे देश भर में महिलाओं बच्चों की हिम्मत बढ़ेगी.महिलाएं एक नदी के समान होती हैं वह अपने लिए रास्ता खुद बना लेती हैं.बस उन्हें खुद पर भरोसा रखने की आवश्यकता है डरने की जरूरत नहीं है बस आगे बढ़ते रहें और जो आप चाहती हैं उसे हासिल करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.