दिल्ली

delhi

लूट और स्नैचिंग के मामले में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Nov 24, 2021, 3:58 PM IST

दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लूट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन बाइक और सात मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

delhi crime
दिल्ली में अपराध

नई दिल्ली : द्वारका नॉर्थ पुलिस (Dwarka North Police) ने लूट और स्नैचिंग (snatching cases in delhi) के मामले में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप उर्फ कालू और दीपक के रूप में हुई है. दोनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन बाइक और सात मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपी संदीप द्वारका नॉर्थ इलाके का घोषित बैड करेक्टर है.

डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार, 20 नवंबर को पीसीआर कॉल से पुलिस (delhi police) को द्वारका सेक्टर 14 के इरोस मॉल (Eros Metro Mall) के पास दो बदमाशों द्वारा दो युवकों से मोबाइल लूट (mobile loot case) की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

इलाके में हो रही लूट और स्नैचिंग की वारदातों (snatching incidents) को देखते हुए एसीपी सुनील सिंह की देखरेख में एसएचओ विजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एसआई सतीश, हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष, हेड कॉन्स्टेबल रवि प्रकाश, कॉन्स्टेबल राजू राम और कॉन्स्टेबल बचु की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया. पुलिस टीम मामले की जांच में जुट कर सूत्रों को सक्रिय करते हुए इलाके में सक्रिय आरोपियों के सुराग का पता लगाने में जुट गई. साथ ही संवेदनशील इलाकों में गाड़ियों की जांच में लग गई.

23 नवंबर को पुलिस टीम जब संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग और चेकिंग (patrolling and checking in delhi) के दौरान द्वारका सेक्टर 16 के गंदा नाला के पास पहुंची तो उनकी नजर सामने से आ रहे बाइक सवार सख्श पर पड़ी, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे. इस पर पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार दोनो संदिग्धों को दबोच लिया.

ये भी पढ़ें :बैंक के पास गिरवी रखी प्रॉपर्टी बेच कर 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी मामले में तीन गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बाइक की चोरी की बात बताई. जांच करने पर बाइक तिलक नगर इलाके से चोरी का पता चला. आरोपी संदीप की तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ. जिसकी चोरी की रिपोर्ट 29 जनवरी 2021 को द्वारका नार्थ पुलिस में दर्ज कराई गई थी. दीपक की तलाशी में तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसे द्वारका और वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के इलाकों में छीना गया था.

ये भी पढ़ें :सनसनीखेज खुलासाः नाबालिग ने हाथ-बांध कर रेप किया फिर सबूत मिटाने के लिए जला दिया था प्राईवेट पार्ट

आरोपियों ने बताया कि जेल में रहने के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. उसके बाद जब वो बाहर निकले तो बाइक चोरी कर लूट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने लगे. वो लूट और स्नैचिंग के बाद बाइक को खाली जगह पर छोड़ देते थे. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो और बाइक, जबकि दीपक की निशानदेही पर 3 मोबाइल और बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details