ETV Bharat / city

सनसनीखेज खुलासाः नाबालिग ने हाथ-बांध कर रेप किया फिर सबूत मिटाने के लिए जला दिया था प्राईवेट पार्ट

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Nov 24, 2021, 11:04 AM IST

15 नवंबर को डाबड़ी में नाला रोड के पास कपड़ों में लिपटी एक महिला की बॉडी मिली थी. उसके चेहरे और प्राइवेट पार्टस काे जला दिया गया था. पुलिस ने इस मामले काे सुलझाते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है.

police
police

नई दिल्लीः द्वारका जिले की पुलिस ने डाबड़ी में एक महिला (Delhi Dabri Murder Case) की हुई हत्या (Blind murder) मामले काे सुलझा लिया है. पुलिस के अनुसार एक नाबालिग ने पहले महिला के हाथ-पैर बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किये फिर हत्या कर दी उसके बाद सबूत और पहचान मिटाने के उद्देश्य से उसके प्राइवेट पार्टस और चेहरे काे जला दिया था.

पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है. उसके घर से वारदात में इस्तेमाल की गई वैन, जले हुए कपड़ों के अवशेष, केरोसिन, आयरन पाइप और टेप बरामद किया गया. पोस्टमार्टम के बाद महिला से रेप की पुष्टि होने पर रेप का धारा जोड़ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. डीसीपी द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार, 15 नवंबर को पुलिस को डाबड़ी इलाके के नाला रोड के पास कपड़ों में लिपटी एक महिला की बॉडी (police found a body in Dabri On November 15) मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए द्वारका जिले के डाबड़ी, स्पेशल स्टाफ और एटीएस पुलिस की ज्वांइट टीमों को मामले की जांच में लगाया गया.

इसे भी पढ़ेंः हैवानियत: युवती की हत्या के बाद चेहरा और प्राइवेट पार्ट जलाया

पुलिस टीम बॉडी को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच में जुट गई. इलाके के सीसीटीवी को खंगाल गया. टेक्निकल और मैन्युअल सर्विलांस को एक्टिवेट किया गया. शुरुआती जांच में महिला की पहचान नहीं हो पाई थी, क्याेंकि उसके चेहरे काे जला दिया गया था. पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या थी कि लाश काे उसकी पहचान देना. बिना इसके यह एक ब्लांइड मर्डर (Blind murder) केस था. पुलिस की मेहनत रंग लायी. जल्दी ही पुलिस ने महिला की पहचान कर ली. इसके बाद पता चला कि वो अपने पति के साथ किराये के मकान में रहती थी और घरों में सहायिका का काम करती थी.

इसे भी पढ़ेंः मुंडका के गोदाम से लाखों की चोरी, वॉचमैन सहित 8 गिरफ्तार


शव की पहचान हाेने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया. मसलन महिला कहां-कहां काम करती थी. उसकाे जानने वाले काैन काैन थे. इसी क्रम में पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली की महिला को अंतिम बार नाबालिग (जाे आराेपी है) के घर जाते हुए देखा गया था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान शक के आधार पर उसके घर की तलाशी ली गयी, जहां से पुलिस काे वारदात में इस्तेमाल किये गये सामान मिले.

फोरेंसिक टीम (forensic team) को बुला कर गाड़ी की जांच कराई गई, जिसमें मृतका के बाल और अन्य बायोलॉजिकल सैम्पल बरामद हुए. आखिरकार नाबालिग ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. बताया कि, उसने महिला को काम करने के बहाने घर पर बुलाया. उसके हाथ-बांध कर रेप किया. फिर उसकी हत्या कर दी. सबूत और पहचान मिटाने की नीयत से महिला के कपड़े, चेहरे और प्राईवेट पार्ट्स जला दिए थे. हत्या के मामले में हिरासत में लिए गए आरोपी के खिलाफ सबूतों को नष्ट करने और रेप की धारा जोड़ कर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Nov 24, 2021, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.