दिल्ली

delhi

सफदरगंज एन्क्लेव मैत्री मंदिर का दुर्गा पंडाल पश्चिम बंगाल बेलूर मठ की थीम पर बना

By

Published : Oct 2, 2022, 6:40 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat ()

सफदरजंग एन्क्लेव मैत्री मंदिर के दुर्गा पंडाल को पश्चिम बंगाल का विशाल बेलूर मठ का रूप दिया (Maitri Mandir Pandal built on theme of Belur Math) गया है. इस साल इस पंडाल में मां दुर्गा के अलावा रामकृष्ण परमहंस की मूर्ति, विवेकानंद और शारदा मां की मूर्ति भी देखने को मिलेगी. यहां हर साल अलग-अलग प्रकार के थीम पर पंडाल का निर्माण होता है.

नई दिल्लीःकोरोना काल के दो साल बीतने के बाद एक बार फिर से दिल्ली में भव्य दुर्गा पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. सफदरजंग एन्क्लेव मैत्री मंदिर का दुर्गा पूजा पंडाल दिल्ली में हर साल लगभग टॉप की श्रेणी में आता है. इस साल भी पुरानी परंपरा के मुताबिक मैत्री मंदिर में दुर्गा पूजा की भव्य तैयारी की गई है. इस साल यहां का थीम पश्चिम बंगाल स्थित बेलूर मठ के आधार पर बना (Maitri Mandir Pandal built on theme of Belur Math) है.

इस बार सफदरजंग एन्क्लेव मैत्री मंदिर के दुर्गा पूजा पंडाल में पश्चिम बंगाल का विशाल बेलूर मठ देखने को मिलेगा. इस साल नए जोश के साथ और नए उमंग के साथ दिल्ली वाले दुर्गा पूजा की तैयारी में जुट गए हैं. सफदरजंग एन्क्लेव के मैत्री मंदिर का भव्य पूजा पंडाल की परंपरा यहां कई सालों से है. हर साल यहां के पंडाल की अलग-अलग थीम होती है.

सफदरगंज एन्क्लेव मैत्री मन्दिर का दुर्गा पंडाल

इस बार इस पंडाल का थीम पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध बेलूर मठ है, जिस तरह से भव्य इमारत पश्चिम बंगाल में है. कमोबेश वैसी ही तस्वीर आपको दक्षिणी दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव में देखने को मिलेगी. बीते एक महीने से और दर्जनों कारीगरों की मेहनत के बाद इस पंडाल की तैयारी आखिरी चरण में है. बीते दो सालों से यहां पर भी परंपरा के मुताबिक पूजा पाठ नहीं हो पाया था, लिहाजा आयोजक इस साल दुर्गा पूजा को लेकर खासे उत्साहित हैं.

सफदरजंग एन्क्लेव मैत्री मंदिर की पूजा और यहां का भव्य पंडाल हर साल दुर्गा पूजा में घूमने वाले भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. इस पंडाल का हर साल नए नए थीम लोगों को बेहद लुभाता है, जिसके कारण दिल्ली सहित एनसीआर से भी लोग देखने के लिए आते हैं. इस साल भी बेलूर मठ का थीम दर्शकों को काफी पसंद आएगा. इस साल इस पंडाल में मां दुर्गा के अलावा रामकृष्ण परमहंस की मूर्ति, विवेकानंद और शारदा मां की मूर्ति भी देखने को मिलेगी. आयोजकों का मानना है कि यह पंडाल बेलूर मठ के थीम पर बन रहा है, लिहाजा उनकी कोशिश रहेगी की इस पंडाल का उद्घाटन रामकृष्ण परमहंस संस्था से ही किसी से कराया जाए.

ये भी पढ़ेंः द्वारका रामलीला में दिखी अमृत महोत्सव की झलक, मुख्य द्वार में इंडिया गेट की झांकी

पंडाल के निर्माण में कपड़े बांस लकड़ी और थरमोकोल का उपयोग किया जा रहा है, जिसको दिल्ली और पश्चिम बंगाल के कलाकार पिछले डेढ़ महीने से बना रहे हैं. एक तरफ दुर्गा पूजा को लेकर दिल्ली के भक्त पूरी श्रद्धा के साथ नवरात्रि का त्योहार मना रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पूजा पंडाल के आयोजक पूरी तैयारी के साथ लोगों के आकर्षण के लिए काम कर रहे हैं. सफदरजंग एन्क्लेव में आने के बाद न सिर्फ आप मां दुर्गा के दर्शन करेंगे बल्कि सुंदर और भव्य पंडाल भी देखेंगे. 30 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक यहां हर शाम रंगारंग कार्यक्रम भी होगा, जिसमें स्थानीय से लेकर प्रसिद्ध कलाकार हिस्सा लेंगे और भक्तों का मनोरंजन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details