दिल्ली

delhi

भाजपा नेता ने बांटी साड़ी, मास्क और सैनिटरी पैड

By

Published : Oct 6, 2021, 11:09 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी सेवा और समर्पण कार्यक्रम लगातार आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में शाहदरा जिला कि मंत्री रचना गर्ग ने 500 से ज्यादा जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी मास्क और सेनेटरी पैड का वितरण किया.

distribution of Sarees masks and sanitary pads to women in Shahdara
भाजपा नेता रचना गर्ग ने 500 महिलाओं के बीच बांटे साड़ी, मास्क व सैनिटरी पैड

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से बीजेपी के द्वारा शुरू की गई 21 दिवसीय सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत शाहदरा जिला कि मंत्री रचना गर्ग ने 500 से ज्यादा जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी मास्क और सेनेटरी पैड का वितरण किया.


इस अवसर पर शाहदरा जिला भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा आईपी एक्सटेंशन वार्ड निगम पार्षद अपर्णा गोयल, आईपी एक्सटेंशन सोसायटी के कई आरडब्ल्यूए अधिकारी और भाजपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहें. इस मौके पर रामकिशोर शर्मा ने कहा कि सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत शाहदरा जिला के बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से 500 से ज्यादा सामाजिक कार्य किए जा चुके हैं. इसी क्रम में रचना गर्ग की तरफ से जरूरतमंदों के बीच साड़ी मास्क और सेनेटरी पैड का वितरण किया गया.

रचना गर्ग ने 500 से ज्यादा जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी मास्क और सेनेटरी पैड का वितरण किया.

यह भी पढ़ें:-सेवा और समर्पण के तहत अब तक हुए 9000 कार्यक्रम


रचना गर्ग ने बताया कि सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के तहत उनकी ओर से दैनिक सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में जरूरतमंदों को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में क्षेत्र की 500 से अधिक महिलाओं के बीच साड़ी सेनेटरी बेड और मार्क्स बांटे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details