दिल्ली

delhi

Maha Shivratri 2022 : छतरपुर मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, जानें क्या है खास इंतजाम

By

Published : Mar 1, 2022, 1:11 PM IST

देश भर में आज महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिर छतरपुर माता कात्यानी देवी मंदिर में सुबह से ही भगवान शिव के जलाभिषेक करने के लिए भीड़ उमड़ने लगी है. यहां मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए हैं.

delhi update news
महाशिवरात्रि पर भक्तों की भीड़

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली (Delhi News) सहित पूरे देश में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस पर्व को शिव भक्त श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस मौके पर भक्त पूरे विधि-विधान से देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना और व्रत करते हैं. महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिर छतरपुर माता कात्यानी देवी मंदिर में सुबह से ही भगवान शिव के जलाभिषेक करने के लिए भीड़ उमड़ने लगी है. मंदिर प्रशासन की तरफ से कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी कराया जा रहा है. मंदिर प्रशासन की तरफ से जलाभिषेक करने के लिए मंदिर के अंदर ही दूध, पानी, बेलपत्र, धतूरा और फूलों के प्रसाद को भगवान शिव की शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाला श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है.

मंदिर के मुख्य पुजारी मनमोहन झा ने बताया कि आज देवों के देव महादेव का दिन है. इस अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं. इस दिन जो सच्चे मन से अपनी मनोकामना मांगता है उसकी मनोकामना भगवान शिव पूरा करता है. इस मौके पर शिव मंदिरों में भगवान शिव (Lord Shiva) की अलग-अलग तरह से विशेष पूजा की जाती है, जिसको लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है.

महाशिवरात्रि पर भक्तों की भीड़

मुख्य पुजारी ने कहा कि मंदिर के अंदर आ रहे श्रद्धालु मास्क लगाकर आ रहे हैं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार श्रद्धालुओं के लिए खास है. काफी समय बाद मंदिर को खोला गया है. मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. मंदिर प्रशासन के अलावा सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस भी मंदिर के बाहर तैनात है.

ये भी पढ़ें :Maha Shivratri 2022 : कालकाजी मंदिर में भगवान शंकर का किया गया अभिषेक

छतरपुर मंदिर के सीईओ राकेश चावला का कहना है कि आज महादेव का दिन है. भगवान शिव की पूजा अर्चना को लेकर पहले ही मंदिर प्रशासन की तरफ से भक्तों के दर्शन के लिए इंतजाम किए गए हैं. कोविड प्रोटोकॉल का मंदिर प्रशासन पूरी तरह से पालन करा रहा है. मंदिर के अंदर, बाहर से प्रसाद ले जाने की मनाही है. मंदिर के अंदर ही जल अभिषेक के लिए लोटा और जल उपलब्ध कराया गया है. मंदिर के हर एक कर्मचारी हर जगह तैनात हैं. ताकि मंदिर में भीड़ इकट्ठा न हो सके और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए सभी श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :महाशिवरात्रि 2022 : 'बम-बम भोले' से गूंज उठा देश, शिव मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

राकेश चावला ने कहा कि मंदिर में माता गौरी और शिव की मूर्ति को मुकुट पहनाया गया है. साथ ही सुंदर तरीके से सजाया गया है. वहीं श्रद्धालुओं ने बताया कि काफी दिनों के बाद मंदिर खुला है. भगवान शिव के दर्शन कर पा रहे हैं और भगवान शिव से श्रद्धालु यही मनोकामना मांग रहे हैं कि इस बार पूर्णा महामारी पूरी देश ही नहीं दुनिया से चली जाए और सभी देशवासी सुख शांति और चैन से रह सकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details