दिल्ली

delhi

ऑड-ईवन सिस्टम हटाने की मांग, दिल्ली के व्यापारियों पर रोजी-रोटी का संकट

By

Published : Jan 21, 2022, 4:50 PM IST

व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने दिल्ली सरकार से ऑड-ईवन सिस्टम जल्द खत्म करने की मांग उठाई है. क्लॉथ मार्केट में तमाम दुकानदारों के साथ कोरोना किट बांटकर उन्होंने लोगों को जागरूक करने की कोशिश की.

demand-for-removal-of-odd-even-system-livelihood-crisis-on-traders-in-delhi
demand-for-removal-of-odd-even-system-livelihood-crisis-on-traders-in-delhi

नई दिल्ली : दिल्ली के व्यापारी ऑड-ईवन सिस्टम के चलते परेशान हो गए हैं. आर्थिक मंदी से जूझते व्यापारियों ने सरकार से ऑड-ईवन सिस्टम खत्म करने की मांग की है. कोरोना के चलते दिल्ली के तमाम इलाकों में बाजारों में दुकानों को ऑड-ईवन सिस्टम से खोला जा रहा है. ताकि बाजारों में भीड़ कम हो.

व्यापारियों का कहना है कि कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करते हुए हम दुकानें खोलना चाहते हैं. क्योंकि ऑड-ईवन सिस्टम के चलते हफ्ते में महज दो दिन ही दुकानें खुल पा रही हैं. जिससे दुकान का खर्च, कर्मचारियों की सैलरी वगैरह नहीं निकल पा रही है. ऐसे में व्यापारियों पर रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है.

ऑड-ईवन सिस्टम हटाने की मांग, दिल्ली के व्यापारियों पर रोजी-रोटी का संकट


व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने दिल्ली सरकार से ऑड-ईवन सिस्टम जल्द खत्म करने की मांग उठाई है. शुक्रवार को क्लॉथ मार्केट में तमाम दुकानदारों के साथ कोरोना किट बांटकर उन्होंने लोगों को जागरूक करने की कोशिश की. इस दौरान दुकानों पर कोरोना से बचने के उपाय लिखे पोस्टर चिपकाए गए.

ऑड-ईवन सिस्टम हटाने की मांग, दिल्ली के व्यापारियों पर रोजी-रोटी का संकट

इसे भी पढ़ें :Delhi Corona : सरकार की सख्ती से परेशान व्यापारी, सुनिए क्या कर रहे मांग

इस दौरान भाजपा नेता के साथ व्यापारियों ने पुलिस वालों के साथ ही बाजार में आने वाले लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटकर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details