दिल्ली

delhi

लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा शुरू, उमड़ा चाहने वालों का हुजूम, पढ़ें 5 तक की बड़ी खबरें

By

Published : Feb 6, 2022, 5:16 PM IST

पिता के निधन की खबर मिलते ही घर पहुंचे क्रिकेटर सुरेश रैना, शोक में डूबा परिवार. लता मंगेशकर के निधन पर शोक में डूबा देश, दिग्गजों ने जताया दुख, लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रध्वज सहित पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबर...

delhi top ten news till 5 pm
पढ़ें 5 तक की बड़ी खबरें

  • LIVE : स्वर कोकिला लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा शुरू, उमड़ा चाहने वालों का हुजूम

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर अस्पताल से अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास पर रखा गया. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं. महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई हस्तियों ने 'प्रभुकुंज' स्थित लता दीदी के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

  • Lata Mangeshkar: कितने तन्हा हो गए हम आपके जाने के बाद: अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन

देश-दुनिया के जाने-माने गजल गायक अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन ने सुरों की साम्राज्ञी लता मंगेशकर को संगीत की सरस्वती के रूप में याद किया. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में देश के इन दो नामचीन फनकारों ने कहा कि सारा जमाना उन्हें इसी रूप में याद करता रहेगा.

  • पिता के निधन की खबर मिलते ही घर पहुंचे क्रिकेटर सुरेश रैना, शोक में डूबा परिवार

क्रिकेटर सुरेश रैना के घर से दुखद खबर आई है. सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद शर्मा का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. रैना के आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है.

  • लता मंगेशकर के निधन पर शोक में डूबा देश, दिग्गजों ने जताया दुख

गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन (legendary singer lata mangeshkar passes away) हो गया. वह 92 साल की थीं. आज शाम 4.30 बजे लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार होगा. उनके निधन से पूरा देश शोक मना रहा है. कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

  • लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रध्वज

लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

  • Lata Mangeshkar : फोन पर मुझसे कहती थी - लता, लता मंगेशकर नाम है मेरा- प्रेम चोपड़ा

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता मंगेशकर को 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

  • लता मंगेशकर के ये 10 गाने रह-रहकर दिलाएंगे उनकी याद, सुनकर नहीं रुकेंगे आंसू

सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर ने अपने गायकी करियर में 20 से ज्यादा भाषाओं में तकरीबन 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. लता जी के यह 10 सॉन्ग उनकी रह-रहकर याद दिलाते रहेंगे.

  • डीयू ने केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए गठित की समिति

दिल्ली विश्वविद्यालय ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीयूसीईटी के लिए आठ सदस्यीय एनटीए समन्वय समिति गठित कर दी है.

  • पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- सौभाग्यशाली हूं कि मुझे हमेशा उनका स्नेह मिलता रहा

स्वर सरस्वती लता मंगेशकर के निधन पर पूरा देश शोकाकुल है. गायकी की दुनिया की महारानी नहीं रहीं. पीएम मोदी ने भी देशवासियों के साथ शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि वह बहुत ही सौभाग्यशाी हैं कि उन्हें लता दीदी का हमेशा स्नेह मिलता रहा.

  • अंडर 19 विश्वकप विजेता खिलाड़यों को बीसीसीआई देगी 40-40 लाख रुपये

वेस्टइंडीज में भारत ने इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीत लिया. इसपर बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार कि घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details