ETV Bharat / bharat

जब पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को किया था फोन, सुनें क्या कहा था दीदी ने

author img

By

Published : Feb 6, 2022, 12:51 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 5:53 PM IST

lata and pm modi
पीएम मोदी, लता मंगेशकर (फाइल फोटो)

स्वर सरस्वती लता मंगेशकर के निधन पर पूरा देश शोकाकुल है. गायकी की दुनिया की महारानी नहीं रहीं. पीएम मोदी ने भी देशवासियों के साथ शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि वह बहुत ही सौभाग्यशाी हैं कि उन्हें लता दीदी का हमेशा स्नेह मिलता रहा. पीएम ने खुद मुंबई जाकर दीदी को श्रद्धांजलि दी. पीएम ने एक बार कार्यक्रम के दौरान ही लता मंगेशकर को जन्म दिन की बधाई दी थी. तब दीदी ने क्या जवाब दिया था, आप भी सुनें.

नई दिल्ली : स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर नहीं रहीं. 92 साल की अवस्था में रविवार सुबह को उनका निधन हो गया. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर पूरा देश शोकाकुल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के अपूरणीय क्षति है.

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा लता मंगेशकर जी के बीच 2019 में हुआ संवाद ये बताता है कि इतनी ऊंचाईयों पर पहुंच कर भी वह स्वभाव से कितनी विनम्र और सरल थीं, देश और समाज के लिए कितनी चिंतित रहती थी।

    भारत की स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' लता मंगेशकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/NNIfrbEiAt

    — BJP (@BJP4India) February 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'मैं अपने आपको बहुत ही सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे लता दीदी का हमेशा स्नेह मिलता रहा. उनके साथ मेरी बातचीत हमेशा मेरी यादों में रहेंगी. उनके निधन पर दुख की इस घड़ी में मैं सभी देशवासियों के साथ हूं. उनके गानों ने भावनाओं के हर पहलुओं को छुआ है. उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्मों में हुए बदलाव को करीब से देखा है. फिल्मों से हटकर भी वह भारत के विकास को लेकर हमेशा ही भावुक रहती थीं. वह एक विकसित और मजबूत भारत देखना चाहती थीं. मेरे पास शब्द नहीं हैं. इतनी दयालु और सबका ख्याल रखने वालीं लता दीदी नहीं रहीं. उन्होंने देश के सामने जो शून्य छोड़ा है, उसे भरना मुश्किल है. आने वाली पीढ़ियां भारतीय संस्कृति की इस विरासत को हमेशा याद रखेंगी, जिनके पास अपनी मृदुल आवाज से लोगों को चकित कर देने की अनूठी क्षमता थी.'

pm modi tweet on lata
पीएम मोदी का ट्वीट

ये भी पढ़ें : लता मंगेशकर के ये 10 गाने रह-रहकर दिलाएंगे उनकी याद, सुनकर नहीं रुकेंगे आंसू

ये भी पढ़ें : लता ने मात्र 13 की उम्र में गाया था पहला गाना

ये भी पढ़ें : फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे ने लता के बारे में बताईं वो 10 बातें जिसे बहुत कम लोग जानते हैं

Last Updated :Feb 6, 2022, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.