दिल्ली

delhi

ब्रेकअप से खफा गर्लफ्रेंड ने किया एसिड अटैक सहित पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 21, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 1:26 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. जानिए वो सभी बड़ी खबरें बस एक क्लिक में...

delhi top 10 news till 1pm
1 बजे तक की 10 बड़ी खबर

  • Farm Laws Repeal: सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक शुरू

मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के फैसले पर सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (Farmers Meeting at Singhu Border) चल रही है. इस बैठक में किसान आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

  • उत्तराखंड पहुंचे सीएम केजरीवाल ने कहा- लोगों ने नई पार्टी को मौका देने का मन बनाया

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर रविवार को कहा कि इस बार उत्तराखंड के लोग भी मन बना चुके हैं कि प्रदेश में नई पार्टी को मौका देना चाहिए.

  • दिनदहाड़े बदमाशों ने पूरे परिवार पर तान दी पिस्टल, देखिए वीडियो...

गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलद हो गए हैं कि यहां अपराधी बीच सड़क पिस्टल तानकर कानून को चुनौती दे रहे हैं. तस्वीरे बेहद डराने वाली हैं.

  • शर्मा की रिपोर्ट पर पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का लिया निर्णय !

पूर्व आईएएस व भाजपा एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें एक रिपोर्ट सौंपी थी. सूत्रों की मानें तो उस रिपोर्ट में करीब 40 से अधिक जिलों की जमीनी हकीकत को बिना किसी हेर फेर के पेश किया गया था, जिसके बारे में जान प्रधानमंत्री भी परेशान हो गए थे. बताया जा रहा है कि इस पर गहन मंथन के बाद कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया गया.

  • केरल: शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर महिला ने व्यक्ति पर डाला तेजाब

केरल में कथित तौर पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक महिला ने एक व्यक्ति पर तेजाब फेंक दिया जिससे उनकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा है.

  • दाेस्त की शादी में दिल्ली से बिहार गये इंजीनियर बुरे फंसे, शराब पार्टी करते पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना में पुलिस ने शराब की खोज में 147 जगहों पर छापेमारी की. सॉफ्टवेयर इंजीनियर-महिला डॉक्टर समेत 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पटना में 100 से अधिक केस दर्ज कर चुकी है.

  • गहलोत मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों का इस्तीफा, आज 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री लेंगे शपथ!

शनिवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के आवास पर बैठक हुई. इसके बाद सभी मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सीएम गहलोत ने शनिवार शाम को गवर्नर कलराज मिश्र से मुलाकात की और सभी मंत्रियों के इस्तीफे सौंप दिए. वहीं, कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को 2 बजे कांग्रेस विधायकों की बैठक है. इसमें नए नामों पर मुहर लगेगी. ऐसा माना जा रहा है कि रविवार शाम चार बजे 11 कैबिनेट और चार राज्यमंत्री शपथ ले सकते हैं.

  • #DelhiPollutionUpdate : प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, दिल्ली का AQI 362

लगातार प्रदूषण की मार झेल रहे राजधानी के लोगों को अभी भी राहत नहीं है. आज सुबह दस बजे दिल्ली का AQI 362 दर्ज किया गया है. वायु गुणवत्ता यानी AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में होने के बावजूद, बीते सप्ताह की तुलना में प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार हुआ है. वहीं NCR की बात करें तो गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रदूषण स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है जबकि नोएडा में प्रदूषण स्तर 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है.

  • weather: दिल्ली में कोहरे के साथ शुरू हुई रविवार की सुबह, न्यूनतम तापमान नाै डिग्री तक पहुंचा

राजधानी में अब ठंड बढ़ती जा रही है न्यूनतम तापमान में भी गिरावट हो रही है वहीं शनिवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली थी लेकिन रविवार को तापमान में करीब 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

  • चलती कैब में महिला को लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार, गहने बरामद

सात नवंबर को तीन लोगों ने एक निजी कैब में महिला के साथ लूटपाट की. महिला काे चाकू दिखाकर दो मोबाइल फाेन, 10 हजार रुपये नकद, एक सोने की चेन और दो सोने की अंगूठी लूट लिए. इस बाबत नंद नगरी थाने में मामला दर्ज किया गया था.

Last Updated : Nov 21, 2021, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details