दिनदहाड़े बदमाशों ने पूरे परिवार पर तान दी पिस्टल, देखिए वीडियो...

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 10:42 AM IST

दिनदहाड़े बदमाशों ने तानी पिस्टल
दिनदहाड़े बदमाशों ने तानी पिस्टल ()

गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलद हो गए हैं कि यहां अपराधी बीच सड़क पिस्टल तानकर कानून को चुनौती दे रहे हैं. तस्वीरे बेहद डराने वाली हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में दिन दहाड़े बीच सड़क पर बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली और पूरे परिवार पर तान दी. इससे जुड़ा लाइव वीडियो सामने आया है. मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद (Ghaziabad Sahibabad )थाना क्षेत्र के रजनीगंधा अपार्टमेंट के पास का है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो बदमाश रोड पर एक परिवार को डरा रहे हैं. दोनों बदमाशों में से एक ने परिवार पर पिस्टल तानी हुई है. वहीं, दोनों बदमाशों की बाइक रोड पर गिरी हुई है. दोनों बदमाशों ने हेलमेट भी पहना हुआ है.

एक बदमाश लगातार पूरे परिवार पर पिस्टल तानकर खड़ा रहता है. देखते ही देखते दोनों बदमाश बाइक पर बैठते हैं और फरार हो जाते हैं. बाइक में से कुछ ऑयल भी सड़क पर लीक होकर गिरा हुआ दिखाई देता है. इस वारदात के दो कारण बताए जा रहे हैं. पहला कारण यह है कि घटना रोडरेज के दौरान हुई है. दरअसल बदमाशों की बाइक उस गाड़ी से टकरा कर नीचे गिर गई, जिसमें पूरा परिवार सवार था. गाड़ी में दो महिलाएं, दो बच्चे और 3 पुरुष सवार थे। कहासुनी के बाद बदमाशों ने पिस्तौल निकाल ली.

दिनदहाड़े बदमाशों ने तानी पिस्टल

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद बवाल : पथराव और गोलीबारी मामले में तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 100 से ज्यादा की तलाश जारी

बताया जा रहा है कि यह सब तब हुआ, जब परिवार के दो सदस्य पास की दुकान पर फल लेने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान बाइक गाड़ी से टकरा कर नीचे गिर गई. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि बदमाशों का इरादा सोने की चेन छीनने का था, जिसमें नाकाम होने होने पर बदमाशों ने पिस्टल तान दी. घटना का सही कारण जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के पास भी पहुंचा है.

वारदात से पूरी तरह से साफ हो गया है कि बदमाश काफी बेखौफ हैं. जिस जगह यह वारदात हुई है इलाका काफी व्यस्त रहता है. यहां पर आसपास कई छोटी और बड़ी दुकानें हैं. पास में बड़ी सोसाइटी भी है, लेकिन यहां पर बदमाशों ने दिनदहाड़े पूरे परिवार को पिस्तौल तानकर डरा दिया. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की नाकामी पर भी सवाल उठ रहे हैं. बदमाश दिनदहाड़े इस तरह की वारदात अंजाम देकर कैसे फरार हो गए.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.