दिल्ली

delhi

वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ ही दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर

By

Published : May 23, 2020, 8:39 PM IST

लॉकडाउन 4 में मिली छूट के बाद दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिस कारण दिल्ली की आबोहवा दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होती जा रही है.

Delhi poluution level increases
दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर

नई दिल्ली: लॉकडाउन 4 के पहले दिन से ही प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और आज दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 180 दर्ज किया गया है.

दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर

अभी और बढ़ेगा प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन के पिछले चरणों में सड़कों पर वाहनों की संख्या काफी कम थी. जिस कारण दिल्ली का प्रदूषण स्तर काफी हद तक नियंत्रण में था. यहां तक कि कुछ इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स तो 50 से भी कम दर्ज किया गया था.

वहीं लॉकडाउन 4 में मिली छूट के बाद दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिससे निकलने वाले धुएं के कारण दिल्ली के प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में चलने वाले कल कारखाने भी अब चालू हो गए हैं, जिस कारण दिल्ली में प्रदूषण का आंकड़ा अब 200 के करीब पहुंच गया है.



क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM 2.5)

अशोक विहार 163
बवाना 253
मथुरा रोड 245
डीटीयू 229
द्वारका 180
दिलशाद गार्डन 182
आईटीओ 210
मंदिर मार्ग 127
मुंडका 233
नरेला 263
नॉर्थ केंपस 180
पटपड़गंज 170
पंजाबी बाग 217

ABOUT THE AUTHOR

...view details