दिल्ली

delhi

बाल अपचारी को अपराध की दुनिया से दूर रखने की पहल

By

Published : Dec 17, 2021, 5:00 PM IST

बाल अपचारी के सुधार के लिए दिल्ली पुलिस ने एक मुहिम की शुरुआत की है. पुलिस ने इसके लिए कार्यक्रम 'पारस' लॉन्च किया है. सेवा भारती और ब्रह्माकुमारी संस्था ने इन किशोरों की काउंसलिंग की है.

डीसीपी ने उज्ज्वल भविष्य के लिए किया प्रोत्साहित
डीसीपी ने उज्ज्वल भविष्य के लिए किया प्रोत्साहित

नई दिल्ली:द्वारका पुलिस रेगुलर पुलिसिंग के साथ लीक से हटकर भी जिले में बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए लगातार प्रयासरत रहती है. कभी जिला कप्तान बच्चों को मार्गदर्शन दे कर उनके अभिभावक के रूप में होते हैं, तो कभी बुजुर्गों के साथ मीटिंग कर उनमें सुरक्षा की भवना पैदा करने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में द्वारका जिले के डीसीपी शंकर चौधरी (DCP Shankar Chaudhary of Dwarka district) के निर्देश पर 'पारस' (Dwarka Police Program Paras) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पिछले तीन सालों में बाल अपचार में लिप्त रहे बालिग हो चुके युवाओं को जिला पुलिस मुख्यालय में बुलाकर उन्हें सकारात्मक सोच और जीवन मे सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया.

सेवा भारती और ब्रह्माकुमारी संस्था (Sewa Bharti and Brahma Kumaris Sanstha) द्वारा उन किशोरों की काउंसलिंग की गई. चंडीगढ़ स्थित ब्रह्माकुमारी संस्था से आये बी. के. गौरव और दिल्ली, सेवा भारती प्रचार के प्रमुख भूपेंद्र कुमार और उनकी टीम ने काउंसलिंग सत्र का आयोजन कर उनकी कॉउंसलिंग की और सकारात्मक सोच के साथ जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.

डीसीपी ने उज्ज्वल भविष्य के लिए किया प्रोत्साहित

इसे भी पढ़ें:साउथ वेस्ट दिल्ली में चोरी का आरोपी गिरफ्तार


काउंसलिंग टीम ने डिटेल फिफ्टी पॉइंट चेक लिस्ट के आधार पर किशोरों की रूचि के अनुसार उनके लिए उपयुक्त कामों का वर्गीकरण किया. द्वारका पुलिस ने इसके लिए प्राइमरी स्किल प्राइवेट लिमिटेड के साथ टाई-अप किया है. इसके तहत चयनित किशोरों को ऑटो रिपेयरिंग का कोर्स करा कर नौकरी दिलाने की कोशिश की जाएगी. द्वारका जिला पुलिस छोटे बाल अपचार में लिप्त रहे बालिग हो चुके युवाओं को समाज मे इज़्ज़त के साथ जीने का अवसर देने की कोशिश कर रही है. डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी के नेतृत्व में मेडिकोम यूनिट के इंचार्ज और जिला के स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट के संयुक्त सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details