दिल्ली

delhi

दिल्ली पुलिस में तबादलों से मची खलबली, 15 हजार से ज्यादा ट्रांसफर

By

Published : Oct 9, 2021, 10:42 AM IST

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के आदेश से पुलिसकर्मियों में खलबली मची हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि सीपी साहब ने एक साथ 15 हजार पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है.

दिल्ली पुलिस तबादला
दिल्ली पुलिस तबादला

नई दिल्लीःदिल्ली पुलिस के सभी थानों में आजकल खलबली मची हुई है. यह खलबली किसी बड़े अपराध को लेकर नहीं, बल्कि ट्रांसफर को लेकर हैं. पुलिस कमिश्नर द्वारा विभिन्न जिला, सिक्योरिटी एवं बटालियन में तैनात 15 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर एक साथ कर दिया गया है. थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को, जहां सिक्योरिटी एवं बटालियन भेजा गया है. वहीं, वहां तैनात पुलिसकर्मियों को थानों में भेजा जा रहा है.


जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने, जब पुलिसकर्मियों का ऑडिट करवाया, तो पता चला कि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी लंबे समय तक थानों में जमे रहते हैं. काफी पुलिसकर्मी एक ही जिले या थाने में लंबे समय से तैनात हैं. वहीं, कई पुलिसकर्मियों को सिक्योरिटी और बटालियन में ही ड्यूटी मिलती है. उन्हें थाने में बहुत कम पोस्टिंग मिली है. इसके चलते पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित करने के बाद ट्रांसफर करवा दिया. सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से एक ही जगह पर पोस्टिंग काट रहे लगभग 15 हजार पुलिसकर्मियों को दूसरी जगह पर भेज दिया गया है.


पुलिस कमिश्नर के इस कदम के चलते दिल्ली के सभी अधिकांश स्थानों से लेकर दफ्तर में मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच उथल-पुथल मची हुई है. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना सिक्योरिटी और बटालियन यूनिट को मजबूत करना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने दिल्ली में कई थानों के एसएचओ रह चुके मजबूत इंस्पेक्टरों को भी सिक्योरिटी एवं बटालियन में पोस्टिंग के लिए भेज दिया है. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने एक अलग सिक्योरिटी बटालियन भी बना रहे हैं, जिसमें एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी होंगे. वह पूरी तरीके से फिट होंगे और वीवीआईपी की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे.



ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस में वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला, जानिए किसको क्या मिली जिम्मेदारी

पुलिस सूत्रों का कहना है कि कई वर्षों बाद इतने बड़े स्तर पर दिल्ली पुलिस में ट्रांसफर किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि जिन लोगों के ट्रांसफर हुए हैं, उन्हें नई जगह पर जाना ही होगा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि ट्रांसफर होने वाले पुलिसकर्मियों को न रोका जाए. पुलिस मुख्यालय से कहा गया है कि अगर किसी की पदोन्नति हुई है और वह नई जगह पर जाकर ड्यूटी शुरू नहीं करता है तो उसकी पदोन्नति भी रोकी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details