ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस में वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला, जानिए किसको क्या मिली जिम्मेदारी

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 8:27 PM IST

दिल्ली पुलिस में वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. चंडीगढ़ से लौटे विशेष आयुक्त संजय बेनीवाल को स्पेशल सीपी परसेप्शन मैनेजमेंट और मीडिया सेल की जिम्मेदारी दी गई है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए. साइबर सेल के संयुक्त आयुक्त प्रेमनाथ ज्वाइंट CP के साथ टेक्निकल ब्रांच भी संभालेंगे. ट्रैफिक की (Joint Police Commissioner) मीनू चौधरी अब दक्षिणी रेंज की कमान संभालेंगी. p&l के DCP तुषार को दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का जनरल मैनेजर बनाया गया है.
ट्रैफिक संजय कुमार को राष्ट्रपति भवन भेज दिया गया है. वहीं, राष्ट्रपति भवन में तैनात मनीष अग्रवाल को ट्रैफिक का संयुक्त आयुक्त बनाया गया है. उत्तरी रेंज के संयुक्त आयुक्त एसएस यादव ज्वाइंट सीपी ऑपरेशन होंगे. PCR के एडिशनल सीपी वीनू बंसल उत्तरी रेंज के संयुक्त आयुक्त का कार्यभार देखेंगे.

सेंट्रल रेंज के संयुक्त आयुक्त एनएस बुंदेला को लीगल डिवीजन में लगाया गया है. ट्रैफिक की एडिशनल सीपी सुमन गोयल को मध्य रेंज के संयुक्त आयुक्त का कार्यभार भी संभालने के लिए दिया गया है.
लाइसेंसिंग के एडिशनल सीपी एके सिंह को ट्रैफिक, ट्रेनिंग के एडिशनल सीपी परवेज अहमद को p&l, पुलिस मुख्यालय के एडिशनल सीपी दीपक पुरोहित को सिक्योरिटी और पीटीएस के प्रिंसिपल काकू को आर्म्ड पुलिस लगाया गया है. महिला सुरक्षा में तैनात एडिशनल सीपी एबी देशपांडे एडिशनल सीपी हेड क्वार्टर होंगे.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने पकड़ी अवैध पटाखों की बड़ी खेप, पलवल से दिल्ली हो रही थी सप्लाई

एंटी करप्शन ब्रांच (Anti Corruption Branch) से लौटे एडिशनल सीपी ऋषि पाल दिल्ली पुलिस एकेडमी के ज्वाइंट डायरेक्टर लगाए गए हैं. 2007 बैच के आईपीएस महेश चंद भारद्वाज एडिशनल सीपी एंटी करप्शन ब्रांच, एडिशनल सीपी p&l धीरज कुमार को एडिशनल सीपी क्राइम, लीगल सेल के डीसीपी राजेश देव को डीसीपी क्राइम और महिला सुरक्षा, रेलवे के डीसीपी हरेंद्र सिंह को उनके कार्य के साथ लीगल डिवीजन की जिम्मेदारी भी दी गई है.

पोरवाल संभालेंगे सुप्रीम कोर्ट की सिक्योरिटी

एयरपोर्ट डीसीपी विक्रम पोरवाल को सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी, जबकि दक्षिण पश्चिम जिला के एडिशनल डीसीपी अमित गोयल को डीसीपी एयरपोर्ट का चार्ज भी दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी में तैनात कुमार ज्ञानेश दिल्ली पुलिस अकैडमी में डिप्टी डायरेक्टर लगाए गए हैं.

ट्रैफिक डीसीपी एसके गौतम को डीसीपी कम्युनिकेशन से डीसीपी ऑपरेशन, एस के सिंह को डीसीपी ट्रैफिक, पंकज कुमार को लाइसेंसिंग से ऑपरेशन नॉर्थवेस्ट, एडिशनल डीसीपी गुरइकबाल सिंह को डीसीपी लाइसेंसिंग, रोहिणी के एडिशनल डीसीपी कृष्ण कुमार को एडिशनल डीसीपी नॉर्थ वेस्ट बनाया गया है.

इसी तरह मॉडल टाउन एसीपी रविकांत को एडिशनल डीसीपी रोहिणी जिला, धीरेंद्र प्रताप सिंह को एडिशनल डीसीपी आउटर नॉर्थ से दिल्ली पुलिस अकैडमी, कोतवाली एसीपी उमाशंकर को एडिशनल डीसीपी आउटर नॉर्थ और एसीपी तनु शर्मा को एडिशनल डीजीपी सीपी सेक्रेटेरिएट लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में ग्रेजुएट सिपाही-हवलदार करेंगे तफ्तीश, पुलिस कमिश्नर ने दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.