दिल्ली

delhi

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने लगाया ओपन हाउस, सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं

By

Published : Aug 20, 2021, 8:10 PM IST

पुलिसकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए दिल्ली के नव नियुक्त पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शुक्रवार से ओपन हाउस की शुरुआत की. दिल्ली पुलिस के इतिहास में यह पहला मौका जब है पुलिस विभाग के सभी कर्मचारी और अधिकारी अपनी समस्या को सीधे पुलिस कमिश्नर के सामने रख सकेंगे.

Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana
Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana

नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस में स्टाफ की परेशानियों की सुनवाई के लिए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शुक्रवार को पहला ओपन हाउस आयोजित किया. इसमें सिपाही से लेकर एसीपी स्तर के 40 पुलिस अधिकारियों ने कमिश्नर के समक्ष समस्याएं रखीं. पुलिस कमिश्नर ने समस्याएं सुनकर समाधान करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं. दिल्ली पुलिस में इस तरह का ओपन हाउस पहली बार आयोजित किया जा रहा है.




जानकारी के अनुसार, पुलिस कमिश्नर का पद संभालने के बाद राकेश अस्थाना ने कहा था कि वे पुलिसकर्मियों के लिए ओपन हाउस लगाएंगे. इस ओपन हाउस में कोई भी पुलिसकर्मी अपनी समस्या को लेकर उनसे मिल सकता है. पुलिसकर्मी उनके समक्ष अपनी समस्या रख सकते हैं. इसका समाधान करने की कोशिश पुलिस कमिश्नर द्वारा की जाएगी. इसके तहत शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय स्थित कमिश्नर के दफ्तर में यह ओपनहाउस आयोजित किया गया.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के बॉर्डरों पर चाक-चौबंद है सुरक्षा व्यवस्था, बोले पुलिस कमिश्नर

ये भी पढ़ें-ड्यूटी में लापरवाही पर नहीं मिलेगी माफी, पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने 3 SHO किए सस्पेंड


ओपन हाउस में आए अधिकांश पुलिसकर्मियों ने अपने ट्रांसफर, प्रमोशन, स्वास्थ्य, वेतन में बढ़ोतरी, घर का एलॉटमेंट से संबंधित समस्याओं को कमिश्नर के सामने रखा. इन समस्याओं का समाधान करने के लिए पुलिस कमिश्नर की तरफ से संबंधित विभागों को निर्देश भी दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों एवं अधिकारियों के लिए यह पहला ऐसा मौका था जब वे सीधे पुलिस कमिश्नर के सामने अपनी समस्या रख रहे थे. इनमें से कई लोगों ने बताया कि वे अपने पूरे करियर में पहली बार पुलिस कमिश्नर से मिल रहे हैं. इस मौके पर सीपी सचिवालय के एडिशनल सीपी रोमिल बानिया, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन के एडिशनल सीपी दीपक पुरोहित और इस्टैब्लिशमेंट के डीसीपी एमआई हैदर भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details