ETV Bharat / city

दिल्ली के बॉर्डरों पर चाक-चौबंद है सुरक्षा व्यवस्था, बोले पुलिस कमिश्नर

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 8:52 PM IST

रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इससे पहले लाल किले की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किले के चारों तरफ मल्टी-लेयर सिक्योरिटी कवर बनाया गया है. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

tries to disturb law said delhi pc
अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा

नई दिल्ली : रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इससे पहले लाल किले की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किले के चारों तरफ मल्टी-लेयर सिक्योरिटी कवर बनाया गया है. किस भी अनहोनी से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने मीडिया से बातचीत की.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन और 26 जनवरी को हुई हिंसा पर कहा कि हम किसान नेताओं से बात कर रहे हैं. हमने अपने अधिकारियों से कहा है कि जो कोई भी कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उससे सख्ती और दृढ़ संकल्प के साथ निपटा जाना चाहिए. पिछली घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए हमने दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें : Independence day 2021 : संगम विहार में आदेश गुप्ता ने किया ध्वजारोहण

बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में भारी हिंसा हुई थी, जिसमें दिल्ली पुलिस के कई जवान घायल हो गये थे. दिल्ली पुलिस इस बार पूरी सावधानी बरत रही है.

ये भी पढ़ें : Independence Day 2021: छावनी में तब्दील हुई दिल्ली, जानें कैसी होगी लाल किले की सुरक्षा !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.