दिल्ली

delhi

सेंधमारी की वारदातों पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर का फोकस, बरामदगी पर दे रहे जोर

By

Published : Jan 6, 2022, 4:23 PM IST

दिल्ली में आए दिन सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है, इसके चलते दिन-रात आमजन को किसी तरह की अनहोनी का डर सताता रहता है. ऐसे में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना लगातार बढ़ रही सेंधमारी की वारदातों पर फोकस कर रहे हैं. आइए जानते हैं. दिल्ली में पिछले दो साल में सेंधमारी सहित अन्य चोरी की कितनी वारदातें सामने आई हैं.

सेंधमारी की वारदातों पर कमिश्नर का फोकस,
सेंधमारी की वारदातों पर कमिश्नर का फोकस,

नई दिल्ली:दिल्ली में जिस सेंधमारी को पुलिस बहुत सामान्य वारदात मानकर जांच करती थी, उसकी जांच अब गंभीरता से की जा रही है. इसकी वजह पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का सेंधमारी की वारदातों पर फोकस है. उन्होंने सभी जिला डीसीपी को न केवल सेंधमारों को पकड़ने, बल्कि उनसे चोरी किया गया सामान बरामद करने के लिए कहा है. इस बारे में वह लगातार आंकड़ों का आकलन भी कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार राजधानी में रोजाना सैकड़ों सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है. इस तरह की वारदातों में आम आदमी के जीवन भर की जमा पूंजी चली जाती है. वहीं ऐसी वारदातों को लेकर पुलिस केवल खानापूर्ति करती है. थानों में आने वाले हत्या, हत्या प्रयास, लूट, डकैती और झपटमारी की वारदात सुलझाना पुलिस की प्राथमिकता होती है. ऐसे में सेंधमारी का शिकार होने वाले अधिकांश लोगों की सुनवाई ठीक से नहीं हो पाती. उनके मामले सुलझाने में पुलिस ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाती. इसकी वजह से आम आदमी परेशान होता है और पुलिस की छवि खराब होती है.

सेंधमारी की वारदातों पर कमिश्नर का फोकस

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इस समस्या को बेहद गंभीरता से लिया है. उनका मानना है कि सेंधमारी की वारदात आम आदमी के लिए बड़ा नुकसान है. इसलिए ऐसी वारदातों को गंभीरता से देखने की आवश्यकता है. इन्हें न केवल सुलझाना होगा, बल्कि चोरी हुए सामान की बरामदगी भी होनी चाहिए. इसे लेकर पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिए हैं. उन्हें बताया गया है कि सेंधमारी की वारदात को सुलझाने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाए. खासतौर से सक्रिय सेंधमारों पर नजर रखी जाए. सेंधमारी का सामान खरीदने वालों को गिरफ्तार किया जाए ताकि इस तरह के मामलों में कमी आये. अपनी बैठक में वह ऐसे मामलों को सुलझाने के आंकड़े की समीक्षा भी कर रहे हैं.

पढ़ें: दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में करीब एक हजार कोविड-19 बेड बढ़ाने का निर्देश दिया

पूर्व एसीपी वेदभूषण ने बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा दिये गए यह निर्देश कई मायनों में महत्वपूर्ण हैं. एक तरफ जहां जनता के लिए यह बड़ी राहत होगी तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे मामले सुलझने से पुलिस की छवि में भी सुधार आएगा. उन्होंने बताया कि अभी के समय में सेंधमारी को पुलिस इसलिए ज्यादा तवज्जो नहीं देती, क्योंकि वहां अन्य गंभीर मामलों की जांच पर ज्यादा ध्यान रहता है. लेकिन अब पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद जब ऐसे सेंधमारों को पकड़ेगी तो निश्चित ही जनता का विश्वास पुलिस पर बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि चोरी एक ऐसा अपराध है जिससे आम आदमी सबसे ज्यादा परेशान होता है. पुलिस कमिश्नर की इस पहल से आने वाले समय में सेंधमारी की घटनाओं में भी कमी आएगी.

घटना वर्ष 2020 वर्ष 2021
सेंधमारी 1698 2125
घर में चोरी 1791 2157
अन्य चोरी 108552 124536

Note:यह आंकड़े 31 अक्टूबर 2021 तक के हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details