ETV Bharat / city

दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में करीब एक हजार कोविड-19 बेड बढ़ाने का निर्देश दिया

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 3:59 PM IST

दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार अलर्ट मूड में आ गई है. जिसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में करीब एक हजार कोविड-19 बेड बढ़ाने का निर्देश दिया है.

delhi-government-directed-to-increase-about-ten-thousand-kovid-19-beds-in-hospitals
delhi-government-directed-to-increase-about-ten-thousand-kovid-19-beds-in-hospitals

नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने नौ सरकारी अस्पतालों में कोरोना के लिए आरक्षित बेड की संख्या करीब एक हजार बढ़ाने के निर्देश दे दिया है. इस संबंध में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है.

बता दें कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले अस्पतालों में कुल 3,316 बेड की संख्या को बढ़ाकर 4,350 कर दिया गया है. दिल्ली सरकार के द्वारा जारी किए गए आर्डर के मुताबिक इंदिरा गांधी अस्पताल में 1181 बेड्स को बढ़ाकर 1500 बेड, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, गुरु नानक आई सेंटर, रामलीला मैदान 650 बेड से बढ़ाकर 750, बुराड़ी हॉस्पिटल 300 से बढ़ाकर 400 बेड, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल 150 से बढ़ाकर 300, अंबेडकर नगर हॉस्पिटल 135 बेड से बढ़ाकर 200, दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल 100 बेड से बढ़ाकर 150 बेड, दीपचंद बंधु हॉस्पिटल 100 बेड से बढ़ाकर 150 बेड और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हॉस्पिटल 100 बेड से बढ़ाकर 150 बेड कर दिया गया है.

पढ़ें: दिल्ली में आज आ सकते हैं कोरोना के 14000 नये मामले

वहीं दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इन सभी अस्पतालों के एमएस / एमडी / डायरेक्टर को जरूरी उपकरण मैन पावर अधिक इंतजाम करने के लिए निर्देश दे दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.