दिल्ली

delhi

शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, गाड़ी चोरी और स्नैचिंग जैसी वारदातों को देता था अंजाम

By

Published : Sep 13, 2022, 1:47 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (Anti Auto Theft Squad) की टीम ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से छीने हुए चार मोबाइल फोन तथा एक स्कूटी भी बरामद की गई. आरोपी कीर्ति नगर, मोती नगर, विकासपुरी और तिलक नगर इलाको में चोरी किया करता था.

नई दिल्ली: वेस्ट जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (Anti Auto Theft Squad) की टीम ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो छीना झपटी की वारदातों को भी अंजाम देता था. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजा मंडल है जो विकासपुरी इलाके का रहने वाला है. उसके पास से टीम ने चोरी की एक स्कूटी और चार मोबाइल फोन बरामद किया है.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (Anti Auto Theft Squad) को शातिर ऑटो लिफ्टर के तिलक विहार इलाके में सीआरपीएफ कैंप के पास आने की एक खुफिया जानकारी मिली थी. खुफिया जानकारी में यह बात भी बताई गई थी कि छिने हुए फोन को वह बेचने आने वाला है. इस जानकारी के मिलने के बाद एएटीएस के इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की निगरानी में एएसआई विनोद, एएसआई रामेश्वर, हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार और कांस्टेबल प्रवीण मलिक के साथ मिलकर टीम बनाई गई. टीम ने बताए हुए जगह पर जाल बिछाकर शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने जब मौके पर आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से छीने हुए चार मोबाइल फोन बरामद किए गए जबकि जिस स्कूटी पर सवार होकर आरोपी आया था वह भी चोरी की गई थी.

शातिर ऑटो लिफ्टर

ये भी पढ़ें:Delhi Police: झपटे हुए माेबाइल काे बेचने पहुंचा बदमाश धराया

पुलिस की पूछताछ में अपराधी ने बताया कि यह वेस्ट जिले के कीर्ति नगर, मोती नगर, विकासपुरी और तिलक नगर के इलाके में गाड़ी चोरी और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. स्कूटी को इसने जुलाई में तिलक नगर इलाके से चुराया था, जिसकी एफआईआर भी दर्ज की गई थी. फिलहाल इस शातिर अपराधी राजा मंडल को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details