दिल्ली

delhi

कल पंजाब दौरे पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल, पढ़ें रात नौ बजे तक की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 6, 2021, 9:12 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें 10 बड़ी खबरें एक क्लिक में.

Delhi news Update till 9 pm
Delhi news Update till 9 pm

  • Modi Putin Meet : भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों में कोई बदलाव नहीं आया : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत शुरू हो गई है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड की चुनौतियों के बावजूद भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सामरिक भागीदारी में कोई बदलाव नहीं आया है.आखिरी भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता सितंबर 2019 में हुई थी जब मोदी व्लादिवोस्तोक गए थे. पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण शिखर वार्ता नहीं हो सकी.

  • कल पंजाब दौरे पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल, हो सकता है नई गारंटी का ऐलान

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सात दिसंबर को पंजाब दौरे पर रहेंगे. यहां वह कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान पंजाब के लिए नई गारंटी का भी एलान किया जा सकता है.

  • किसानों के खिलाफ भड़काने वाले वीडियो में खट्टर के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता: दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने किसानों के खिलाफ भड़काऊ मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है.

  • रिटायर्ड जॉइंट कमिश्नर ने ट्विटर पर पूछा सवाल, जवाब पर ट्रैफिक पुलिस हुई ट्रोल

दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी ने ट्रैफिक पुलिस से हौज खास पार्किंग में अवैध वसूली को लेकर ट्वीट किया और ट्रैफिक पुलिस को टैग किया. उनको जवाब देते हुए ट्रैफिक पुलिस ट्रोल हुई.

  • सरकार की ओर से बातचीत के लिए फोन आया या नहीं, जानिए राकेश टिकैत ने क्या बताया

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से सरकार से बातचीत के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी. उस कमेटी को बातचीत के लिए कॉल आई या नहीं और राकेश टिकैत उस कमेटी में क्यों नहीं हैं. पढ़िए पूरी स्टोरी

  • Farmer Protest : संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक कल, लिए जा सकते हैं महत्वपूर्ण फैसले

किसानों का आंदोलन दिल्ली बॉर्डर पर जारी है. केंद्र सरकार ने भले ही तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हैं. लेकिन आंदोलन अभी भी जारी है. इसी बीच सोनीपत में सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha) द्वारा बनाई गई 5 सदस्यीय किसान नेताओं की कमेटी ने बैठक (Farmer leaders committee meeting in Sonipat) की.

  • कोरोना संबंधी नियमों का पालन नहीं करने पर एतिहाद एयरवेज को दिल्ली सरकार ने भेजा नोटिस

दिल्ली सरकार ने दुबई की एतिहाद एयरवेज़ कम्पनी को नोटिस भेजा है. एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे यात्रियों के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन न करने के मामले में ये नोटिस जारी हुआ है.

  • दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, जानिए स्वास्थ्य मंत्री ने Omicron पर और क्या कहा

दिल्ली में ओमिक्रोन की वजह से फिलहाल लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि हम अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन लगाने पर कोई विचार नहीं है.

  • दिल्ली विधानसभा समिति के सामने नहीं पेश हुईं कंगना रनौत, मांगा वक्त

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) की शांति और सद्भाव समिति के सामने नहीं पेश नहीं हुईं. सिख समाज को लेकर की गई टिप्पणी पर उन्हें समन भेजा गया था. जिसके बाद कंगना ने विधानसभा समिति से कुछ और वक्त मांगा है.

  • दिल्ली के 700 स्कूलों में प्रिंसिपल नहीं और शिक्षकों के हजारों पद खाली : बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना (BJP Spokesperson Harish Khurana) ने कहा कि केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) में दिल्ली के अंदर 16 स्कूल बंद हो गए हैं. इसके अलावा 15 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं, लेकिन केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) दिल्ली के स्कूलों के गुणगान करते हुए नहीं थकते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details