ETV Bharat / state

रिटायर्ड जॉइंट कमिश्नर ने ट्विटर पर पूछा सवाल, जवाब पर ट्रैफिक पुलिस हुई ट्रोल

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 6:02 PM IST

दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी ने ट्रैफिक पुलिस से हौज खास पार्किंग में अवैध वसूली को लेकर ट्वीट किया और ट्रैफिक पुलिस को टैग किया. उनको जवाब देते हुए ट्रैफिक पुलिस ट्रोल हुई.

http://10.10.50.70//delhi/06-December-2021/dl-ndl-01-exjointcp-complaints-abouttraffic-ontwitter-7201351_06122021170700_0612f_1638790620_278.jpg
http://10.10.50.70//delhi/06-December-2021/dl-ndl-01-exjointcp-complaints-abouttraffic-ontwitter-7201351_06122021170700_0612f_1638790620_278.jpg

नई दिल्ली: दक्षिण रेंज के संयुक्त आयुक्त पद से सेवानिवृत्त अधिकारी ने ट्विटर पर जब दिल्ली पुलिस को एक शिकायत की तो उन्हें वही जवाब मिला जो आम लोगों को मिलता है. उन्हें कंट्रोल रूम से संपर्क करने की हिदायत दी गई. ट्रैफिक पुलिस के इस जवाब को लेकर उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है.


जानकारी के अनुसार, सुवाशीष चौधरी यूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वह बीते अगस्त माह में दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त हुए हैं. सेवानिवृत्त होने के समय दिल्ली पुलिस की दक्षिणी रेंज के संयुक्त आयुक्त थे. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक शिकायत दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस से की. उन्होंने इस शिकायत में बताया कि हौज खास विलेज में कार पार्किंग के लिए 300 रुपये शुल्क वसूला जा रहा है. यह पूरी तरीके से अवैध है. इसके बदले में किसी प्रकार की पर्ची भी नहीं दी जा रही है.

ट्रैफिक पुलिस हुई ट्रोल
ट्रैफिक पुलिस हुई ट्रोल

उन्होंने इसे लेकर दक्षिण पश्चिम जिला के डीसीपी और ट्रैफिक पुलिस के अलावा नगर निगम को भी ट्वीट कर शिकायत की है. उन्होंने किसी शख्स को नकली ग्राहक भेजकर इसकी सच्चाई का पता लगाने के लिए भी कहा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, जानिए स्वास्थ्य मंत्री ने Omicron पर और क्या कहा



पूर्व संयुक्त आयुक्त की शिकायत पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जवाब दिया गया है. इसमें कहा गया है कि वह अपनी शिकायत दिल्ली पुलिस की पीसीआर नंबर 112 पर कॉल कर कर सकते हैं. इसके अलावा वह नजदीकी थाने में इस पूरे मामले की शिकायत कर सकते हैं.

ट्रैफिक पुलिस के जवाब से ना केवल आम आदमी बल्कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी हैरान हैं. दिल्ली पुलिस में आईपीएस रहे एक अधिकारी की शिकायत पर एक्शन लेने की जगह उन्हें थाने जाने की सलाह दी गई है. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस को ट्रोल किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.