दिल्ली

delhi

दिल्ली नगर निगम ने संपत्ति कर जमा न कराने पर पंजाबी बाग क्लब का बैंक खाता किया अटैच

By

Published : Sep 8, 2022, 1:36 PM IST

दिल्ली नगर निगम ने 14.18 करोड़ रुपए की संपत्ति कर जमा न कराने पर पंजाबी बाग क्लब का बैंक खाता अटैच किया. इसके साथ ही निगम ने सभी संपत्ति कर-दाताओं को आदेश दिया है कि सभी अपना संपत्ति-कर समय पर एवं उचित रूप से निर्धारण करके जमा कराएं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने संपत्ति कर समय पर नहीं जमा करने वाले बकायेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई तेज कर दी है. दिल्ली नगर निगम ने 14.18 करोड़ रुपए का संपत्ति कर जमा न कराने पर पंजाबी बाग क्लब का बैंक खाता अटैच किया.

निगम अधिकारी के मुताबिक पंजाबी बाग क्लब निगम को सही तरीके से संपत्ति कर अदा नहीं कर रहा था. इस संदर्भ में उनके प्रतिनिधियों को बकाया संपत्ति कर का भुगतान करने के विभिन्न अवसर प्रदान किए गए थे, लेकिन इस संदर्भ में उनकी तरफ से समुचित जानकारी मुहैया कराने के प्रति उदासीनता बनी रही, जिसके कारण निगम ने उक्त संपत्ति का स्वत: संज्ञान लेते हुए संपत्ति कर निर्धारण किया और पंजाबी बाग क्लब के ऊपर रुपए 14.18 करोड़ का बकाया पाया.

दिल्ली नगर निगम द्वारा पंजाबी बाग क्लब को संपत्ति कर अदा करने के लिए विभिन्न अवसर प्रदान किए गए थे, जैसे डिमांड नोटिस, कारण बताओ नोटिस,इत्यादि. किंतु पंजाबी बाग क्लब द्वारा संपत्ति कर जमा न करने के कारण पश्चिमी क्षेत्र के कर निर्धारण एवं समाहर्ता विभाग द्वारा 07 सितंबर 2022 को बैंक खाता अटैच करके उसमे जमा लगभग 86 लाख रुपए की वसूली की गई. बाकी राशि की वसूली के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे.

ये भी पढ़ें:अब संपत्ति विवाद में फंसे अरविंद केजरीवाल, एलजी ने चीफ सेक्रेटरी से मांगी जानकारी

दिल्ली नगर निगम ने सभी संपत्ति कर दाताओं को आदेश दिया है कि सभी अपना संपत्ति कर समय पर एवं उचित रूप से निर्धारण करके जमा कराएं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details