दिल्ली

delhi

सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा टालने की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई को तैयार

By

Published : Jan 5, 2022, 7:38 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा को स्थिति पर नियंत्रण होने तक टालने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करने को तैयार (Delhi High Court ready for hearing Civil Services exam ) हो गया है.

सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा
सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा को स्थिति पर नियंत्रण होने तक टालने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करने को तैयार (Delhi High Court ready for hearing Civil Services exam) हो गया है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिका पर छह जनवरी को सुनवाई करने का आदेश दिया है.



याचिका सिविल सर्विसेज की प्रीलिम्स पास करने वाले 19 उम्मीदवारों ने दायर की है. इन उम्मीदवारों को सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा में शामिल होना है. याचिका में कहा गया है कि कोरोना के ओमीक्राेन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ये संक्रमण दूसरी लहर से भी ज्यादा तेज गति से बढ़ रहा है. ऐसे में सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की जान को खतरा पैदा हो सकता है.

दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई
ये भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

याचिका में कहा गया है कि मुख्य परीक्षा में बैठने वाले कई उम्मीवारों के लिए ये अंतिम अवसर होगा. देश के कई राज्यों और शहरों में कोरोना का संक्रमण हो चुका है. इसकी चपेट में कई शिक्षा केंद्र भी आ चुके हैं. इससे बचाव के लिए सरकारें भी दिशा-निर्देश जारी कर रही हैं, जिससे तीसरी लहर की गंभीरता का पता चलता है. याचिका में कहा गया है कि सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा 7 से 16 जनवरी तक चलने वाली है. मुख्य परीक्षा में कुल नौ पेपर होंगे.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details