दिल्ली

delhi

सरकारी स्कूलों में रिकॉर्ड एडमिशन का केजरीवाल का दावा, माकन ने साधा निशाना

By

Published : Sep 14, 2021, 11:05 PM IST

दिल्ली के सरकारी स्कूलाें में नामांकन के दावे काे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने गंभीर आराेप लगाये हैं. केजरीवाल ने कहा है कि पिछले वर्षों में दो लाख से अधिक निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने सरकारी स्कूल में एडमिशन लिया है.

केजरीवाल/माकन
केजरीवाल/माकन

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों में रिकॉर्ड एडमिशन का दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने दिल्ली सरकार के दावे को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले वर्षों में दो लाख से अधिक निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने सरकारी स्कूल में एडमिशन लिया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस दावे को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में एडमिशन से लेकर रिजल्ट सब उल्टा हुआ है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि वर्ष 2013 में 13.57 लाख छात्र निजी स्कूलों में पढ़ते थे, जबकि सरकारी स्कूल में 17.75 लाख छात्र पढ़ते थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19 में सरकारी स्कूल में 16.47 लाख छात्र पढ़ते थे, जबकि 2019 में निजी स्कूल में 16.61 लाख छात्र पढ़ रहे थे.

केजरीवाल ने कहा है कि पिछले वर्षों में दो लाख से अधिक निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने सरकारी स्कूल में एडमिशन लिया है.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल सरकार का शिक्षा मॉडल ऐसा है कि वर्ष 2013 से 2019 तक में सरकारी स्कूलों में से 1.28 लाख बच्चे घटे हैं और इस दौरान निजी स्कूलों में 3.04 लाख छात्र बढ़े हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में 12वीं क्लास में 1.47 लाख छात्र पास हुए थे, जबकि वर्ष 2019- 20 में केवल 1.09 लाख छात्र पास हुए थे. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों के लिए सरकारी स्कूल ही सहारा होता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में 1.66 लाख छात्र 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठते थे, लेकिन वर्ष 2019-20 में केवल 1.11 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठे. साथ ही कहा कि यही आप सरकार का शिक्षा का मॉडल है. सत्ता में आने के बाद बच्चों की संख्या से लेकर रिजल्ट तक गिरता गया है और यह उसे अपनी कामयाबी बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details