दिल्ली

delhi

SC/ST के लोगों को केजरीवाल सरकार का तोहफा, रोजगार के लिए मिली जगह

By

Published : Aug 17, 2021, 10:00 PM IST

केजरीवाल सरकार ने कोरोना के दौरान बेरोजगार हुए एससी/एसटी के 46 लोगों को रोजगार करने के लिए कार्य स्थल आवंटित किया. SC/ST मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने ड्रॉ ऑफ लॉट्स के माध्यम से दिल्ली के रघुबीर नगर में कार्य स्थल आवंटित किए.

Rajendra pal Gautam News
आम आदमी पार्टी ताजा खबर

नई दिल्ली :दिल्ली सरकार ने कोरोना काल में बेरोजगार हुए अनुसूचित जाति, जन जाति के 46 योग्य लोगों को रोजगार करने के लिए कार्यस्थल का आवंटन किया. दिल्ली के एससी/एसटी मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इन योग्य उम्मीदवारों को ड्रॉ ऑफ लॉट्स से कार्यस्थल का आवंटन किया. यह आवंटन DSFDC के माध्यम से दिल्ली के रघुबीर नगर में आवंटित किया गया. एससी/एसटी मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि कोरोना के दौरान कई छोटे उद्यमियों ने अपना रोजगार खोया है. ऐसे लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह योजना बनाई गई है.


मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कई छोटे उद्यमियों ने अपना रोज़गार खोया है, जिसमें कई लोग अनुसूचित जाति के भी हैं. इसी के मद्देनजर समाज कल्याण विभाग को लेकर आई है. अब अनुसूचित जाति के लोग अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर सकते हैं. कार्यस्थल के निर्माण और आवंटन के बाद अब इस वर्ग के लोग चमड़े का काम, ड्राइक्लीनिंग, गारमेंट्स इत्यादि का व्यवसाय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-निर्माण श्रमिकों के खाते में आए 5-5 हज़ार रुपये, केजरीवाल ने दी कोरोना सहायता राशि

ये भी पढ़ें-केजरीवाल सरकार ने बढ़ाया मजदूरों का न्यूनतम वेतन, नई दरें एक अप्रैल से लागू


राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों की सबसे बड़ी समस्या कार्य करने के स्थान की है. बढ़ती मंहगाई और कोरोना महामारी की वजह से कई लोग कार्यस्थल का किराया देने में भी असमर्थ थे. इस स्कीम के जरिए उन्हें कार्यस्थल उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details