दिल्ली

delhi

प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री ने की समीक्षा बैठक, छठी से ऊपर की कक्षाएं खोलने का मिला प्रस्ताव

By

Published : Dec 13, 2021, 4:46 PM IST

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो सकती है. उसके बाद इसमें सुधार संभव हैं. वहीं इस दौरान गोपाल राय को छठी से ऊपर के स्कूल खोलने के भी प्रस्ताव मिले हैं.

पर्यावरण मंत्री
पर्यावरण मंत्री

नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली में पिछले एक हफ्ते से प्रदूषण की स्थिति को लेकर सभी विभागों के साथ आज समीक्षा बैठक की गई. जिसमें एक दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच प्रदूषण का स्तर 250 से 325 AQI के बीच रहा है. यह जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment minister Gopal Rai) ने दी.

इस दौरान उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट्स का कहना है कि 14, 15 और 16 दिसंबर को प्रदूषण के स्तर में और बढ़ोतरी हो सकती है. उसके बाद प्रदूषण के स्तर में सुधार संभव है. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से पर्यावरण विभाग को प्रस्ताव मिला है जिसमें छठी से ऊपर की क्लास को तत्काल खोले जाने की बात कही गई है.

प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री ने की समीक्षा बैठक
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज हुई समीक्षा बैठक में दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर जो इमरजेंसी कदम उठाए गए थे, जिनमें स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी बंद रखना महत्वपूर्ण था. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से पर्यावरण विभाग को एक प्रस्ताव मिला है. जिसमें छठी से ऊपर की क्लास को तत्काल खोले जाने की बात कही गई और 20 दिसंबर से प्राइमरी से की क्लास को खोलने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें-Omicron: सीएम अरविंद केजरावाल बोले- जरूरत पड़ी तो लगाएंगे आवश्यक प्रतिबंध

वहीं इस प्रस्ताव को लेकर मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, पर्यावरण विभाग के द्वारा एयर क्वालिटी समीक्षा कमीशन को यह प्रस्ताव भेजा जा रहा है. गोपाल राय ने कहा कि गैर जरूरी ट्रकों की इंट्री पहले की तरह ही बंद रहेगी. कंस्ट्रक्शन कार्यों को लेकर सभी विभागों से सुझाव मांगे गए हैं. इस सुझाव के बाद 16 दिसंबर को फिर से मीटिंग बुलाई गई है.

इसके अलावा पानी का छिड़काव लगातार जारी रहेगा. एंटी डस्ट कैंपेन (Anti Dust Campaign) के तहत अब तक 6,953 साइट का दौरा किया गया है. जिसमें 597 को नोटिस दिया गया है. इसमें एक करोड़ 65 लाख का जुर्माना अब तक लगाया गया है. उन्होंने बताया कि एंटी बंद कैंपेन के तहत 2,490 साइट को नोटिस जारी हुआ है. इसके अलावा ग्रीन दिल्ली ऐप के तहत अक्टूबर माह से अब तक 6,975 शिकायत आई है. जिसमें 5,686 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है.

सबसे अधिक दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) में से शिकायत आई है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पीयूसी सर्टिफिकेट चेकिंग का अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि अब तक 19 लाख 50 हज़ार गाड़ियां चेक की गई हैं. जिसमें 49 हज़ार गाड़ियों को 10-10 हजार का चालान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details