ETV Bharat / city

Omicron: सीएम अरविंद केजरावाल बोले- जरूरत पड़ी तो लगाएंगे आवश्यक प्रतिबंध

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 3:52 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम ओमीक्रॉन खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं. यदि आवश्यक हुआ तो हम आवश्यक प्रतिबंध लगाएंगे.

We are ready to tackle the Omicron threat If required we will impose necessary restrictions says cm arvind kejriwal
We are ready to tackle the Omicron threat If required we will impose necessary restrictions says cm arvind kejriwal

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम ओमीक्रॉन खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं. यदि आवश्यक हुआ तो हम आवश्यक प्रतिबंध लगाएंगे. फिलहाल किसी तरह की पाबंदी लगाने की जरूरत नहीं है. स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला स्कूलों की शीतकालीन छुट्टी खत्म होने के बाद लिया जाएगा. वहीं दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के अब तक दो मामले सामने आ चुके हैं.

बता दें, दक्षिण अफ्रीका में जीनोमिक निगरानी के लिए बना नेटवर्क महामारी शुरू होने के बाद से ही सार्स-कोव-2 में होने वाले बदलावों की निगरानी कर रहा है. वायरस के नए स्वरूप की पहचान बी.1.1.529 के तौर पर की गई और विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने इसे चिंता उत्पन्न करने वाला स्वरूप घोषित करने के साथ ओमीक्रोन नाम दिया है.

पढ़ें: कोविड में प्लाज्मा थेरेपी के उपयोग के खिलाफ सख्त निर्देश जारी करे केंद्र : समिति

ओमीक्रोन में अनुवांशिकी बदलाव (Genetic Variation in Omicron) की पहचान करने के आधार पर सैद्धांतिक रूप से चिंता जताई गई है कि यह स्वरूप डेल्टा स्वरूप के मुकाबले तेजी से फैल सकता है और पूर्व में हुए संक्रमण या टीके से उत्पन्न एंटीबॉडी के प्रति कम संवेदनशील (less sensitive to antibodies) है भले ही एंटीबॉडी पूर्व के स्वरूप को अच्छी तरह से निष्क्रिय करते हों.

Last Updated :Dec 13, 2021, 3:52 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.