दिल्ली

delhi

तीनों निगम जल जनित बीमारियों को रोकने में फ़ेल, 158 हुए डेंगू के केस

By

Published : Sep 13, 2021, 9:30 PM IST

delhi dengue cases 2021
delhi dengue cases 2021

दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अब तक 158 डेंगू के केस हो चुके हैं.

नई दिल्ली :कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगा हुआ है, लेकिन मौसमी बीमारियों ने नया संकट पैदा कर दिया है. डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया का कहर बदस्तूर जारी है. बीते हफ्ते दिल्ली में अकेले डेंगू के कुल 34 नये मामले सामने आए हैं. डेंगू के कुल मामले बढ़कर 158 हो गए हैं. बीते एक सप्ताह में मलेरिया के 11 नये मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 68 हो गया है. जबकि, चिकनगुनिया के 8 नये केस के साथ कुल संख्या 40 पहुंच गई है.


निगम की ताजा रिपोर्ट का अध्ययन करने पता चला कि राजधानी दिल्ली में पिछले साल इस सीजन में डेंगू की रफ्तार कम थी. बीते साल दिल्ली में 138 डेंगी के केस थे. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि डेंगू के कुल 158 मामलों में से 84 मामलों को निगम अभी तक ट्रेस नहीं कर पाई है.

दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़े

ये भी पढ़ें-घर बैठे मिल सकेगी घुटने की बीमारी की जानकारी, SVNIT के छात्रों ने विकसित की तकनीक

दिल्ली नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तीनों नगर निगमों ने 9,18,455 घरों में 1 जनवरी 2021 से लेकर 11 सितंबर 2021 तक जल जनित बीमारियों को रोकने के लिए दवाइयों का छिड़काव किया है. जबकि लार्वा पाए जाने की स्थिति में तीनों नगर निगम ने 1 जनवरी से 11 सितंबर तक कुल 88,030 नोटिस भी भेजे हैं, लेकिन जल जनित बीमारियों को पैर पसारने से नहीं रोक पाए हैं. इसके सबसे बड़ी वजह तीनों निगम द्वारा चलाए जा रहे जल जनित बीमारियों के विरुद्ध अभियान को बड़े स्तर पर चलाने में असफल होना है.

ये भी पढ़ें-मासूम बच्ची गंभीर बीमारी से पीड़ित, लाचार पिता ने प्रधानमंत्री से लेकर सोनू सूद तक से लगाई मदद की गुहार

बता दें कि राजधानी दिल्ली में इस साल कोरोना जैसी महामारी की दूसरी लहर के बाद अब जल जनित बीमारियां भी अपने भयावह रूप ले रहीं हैं. डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियां अपने पैर पसार रहीं हैं. हालांकि अभी तक इन तीनों बीमारियों से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है, लेकिन मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में अब तक डेंगू के 158 मामले सामने आ चुके हैं. जोकि पिछले साल की तुलना में अधिक हैं. पिछले वर्ष 131 डेंगू के मामले सामने आए थे. यही कुछ हाल मलेरिया और चिकनगुनिया का भी था. साल 2020 में राजधानी दिल्ली के अंदर डेंगू के कुल 1072 मामले सामने आए थे, लेकिन इस साल जिस रफ्तार से डेंगू दिल्ली में बढ़ रहा है उसको देखकर लगता है कि इस साल और भयावह स्थिति होने वाली है.

ये भी पढ़ें-रहस्यमय बीमारी से मौतों का सिलसिला जारी, मरने वालों का आंकड़ा 60

दिल्ली की नगर निगम द्वारा डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों के विस्तार को रोकने के लिए लगातार कई दावे किए जा रहे हैं. निगम द्वारा फागिंग और मच्छरों को बढ़ने से रोकने के लिए दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. जिस तरह से राजधानी दिल्ली में भारी बरसात के बाद जलभराव की समस्या जगह जगह दिखाई दे रही है उस वजह से भी इस बार डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया की बीमारियां ज्यादा घातक होती हुई नजर आ रही हैं. जिसके पीछे दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्था यानी कि नागरिक इकाइयां और दिल्ली सरकार है. जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी को सही से नहीं निभाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details