दिल्ली

delhi

रेक्टम में छुपाकर लाए 1 करोड़ 22 लाख का गोल्ड पेस्ट, 3 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 8, 2021, 10:59 PM IST

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 3 किलो 300 ग्राम गोल्ड पेस्ट बरामद किया गया है. इसे तस्करी कर इम्फाल से दिल्ली लाया गया था.

Delhi Custom Gold
रेक्टम में छुपाकर लाया 1 करोड़ 22 लाख का गोल्ड

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 3 किलो 300 ग्राम गोल्ड पेस्ट बरामद किया है. इसे तस्करी कर इम्फाल से 3 यात्रियों द्वारा रेक्टम में छुपाकर दिल्ली लाया था. कस्टम की टीम ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कस्टम अधिकारियों को इम्फाल से गोल्ड तस्करी कर दिल्ली एयरपोर्ट लाने की सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम विभाग ने 3 संदिग्ध यात्रियों को एग्जिट पॉइंट के पास रोका. तलाशी में आरोपियों के पास से 3 किलो 300 ग्राम गोल्ड पेस्ट बरामद किया गया, जिसे आरोपियों द्वारा स्मॉल बंडल बनाकर रेक्टम में छुपा कर लाया था.

ये भी पढ़ें :दिल्ली एयरपोर्ट पर 16 लाख 57 हजार रुपये के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि गोल्ड पेस्ट को एक्सट्रेक्ट करने पर 2 किलो 759 ग्राम प्योर गोल्ड बरामद हुआ. इसकी कीमत 1 करोड़ 22 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए गोल्ड को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस का गोदाम पर छापा, 30 लाख रुपये का नकली कीटनाशक बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details