दिल्ली

delhi

वाहन चोरी एवं झपटमारी करने वाले गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिल बरामद

By

Published : Apr 6, 2022, 12:15 PM IST

दिल्ली पुलिस ने चोरी, झपटमारी और लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. इनके पास से कट्टा, कारतूस, बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है.

delhi update news
क्राइम ब्रांच ने लुटेरों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली :वाहन चोरी, झपटमारी और लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जसविंदर सिंह, नितेश और सुखचैन के रूप में की गई है. पुलिस ने इनके पास से एक कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चोरी की चार और मोटरसाइकिल और झपटा गया एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी से फिलहाल दो वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.

डीसीपी रोहित मीणा के अनुसार क्राइम ब्रांच में तैनात एसआई पवन मलिक को सूचना मिली थी कि तीन बदमाश सीमापुरी गोल चक्कर के पास आएंगे. यहां से वह चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने के लिए निकलेंगे. वहां अगर छापा मारा जाए तो उन्हें अवैध हथियारों के साथ पकड़ा जा सकता है. इस जानकारी पर एसीपी राजकुमार शाह की देखरेख में पुलिस टीम ने छापा मारा और वहां से जसविंदर और सुखचैन को गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तलाशी में जसविंदर के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और सुखचैन के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह बाइक अलीपुर इलाके से चोरी की गई है. पुलिस टीम ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से दो अन्य बाइक बरामद की गई है, जो उन्होंने पंजाब और हरियाणा से चोरी की थी. इसके अलावा आनंद विहार से झपटा गया एक मोबाइल भी आरोपियों के पास से बरामद हुआ. इनसे हुई पूछताछ के बाद नितेश नामक युवक को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया. उसके पास मौजूद बाइक अलीपुर थाने से चोरी की गई थी.

ये भी पढ़ें :सैलून में रुपये लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करनेवाला जालसाज पकड़ा गया

गिरफ्तार किया गया जसविंदर सिंह पंजाब का रहने वाला है. फिलहाल वह मजदूरी करता था. इससे पहले वह बेंगलुरु के पीजी में काम करता था. वह शराब पीने का आदी है. सुखचैन राजस्थान का रहने वाला है. दिल्ली में वह गोकलपुरी में रहता था. वह भी शराब पीने का आदी है. तीसरा आरोपी नितेश छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. वह ग्रेजुएट है. वह कैटरिंग में नौकरी करता है. इसके अलावा वह महिपालपुर की मोबाइल दुकान में डाटा ऑपरेटर का काम भी कर चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details