ETV Bharat / city

सैलून में रुपये लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करनेवाला जालसाज पकड़ा गया

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 8:34 PM IST

सैलून कारोबार में रुपए लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक जालसाज को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. वह लोगों को लाेन के बदले ऐसी प्रॉपर्टी देता था जो उसने पहले से ही बैंक में गिरवी रखी हुई थी.

आर्थिक अपराध शाखा
आर्थिक अपराध शाखा

नई दिल्लीः सैलून कारोबार में रुपए लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक जालसाज को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विशाल शर्मा के रूप में की गई है. उसने सुशांत लोक में एक प्रॉपर्टी देकर कारोबारी से 7.5 करोड़ रुपये ठग लिए थे. अभी तक की जांच में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का खुलासा हुआ है. पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश चल रही है.

डीसीपी एमआई हैदर के अनुसार अनुराग चंद्रा ने आर्थिक अपराध शाखा में एक शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि वह एफिनिटी ब्यूटी सैलून प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनय विशाल शर्मा से मिले थे. उन्होंने इस कंपनी में पैसे लगाने के लिए उनसे बातचीत की. आरोपी ने उन्हें बताया कि इसमें काफी मुनाफा है. उनके द्वारा लगाई गई रकम काफी बढ़ जाएगी. आरोपी ने उन्हें सुशांत लोक फेस वन स्थित एक प्रॉपर्टी का कब्जा भी दिया. उन्होंने 7.50 करोड़ रुपए इस कंपनी को दे दिए. उन्हें बाद में पता चला कि सुशांत लोक में जो प्रॉपर्टी दी गई है वह पहले से एचडीएफसी बैंक के पास गिरवी है. इस पर लोन लिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः साइबर धोखाधड़ी मामले में लोकल सिंगर गिरफ्तार


उन्होंने विशाल शर्मा, संसार चंद, निहारिका शर्मा और कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस घटना को लेकर 2019 में एफआईआर दर्ज की गई थी. छानबीन के दौरान पता चला कि विशाल शर्मा ब्यूटी सैलून के कारोबार में लंबे समय से था. इस कारोबार को बढ़ाने के लिए उसने लगभग 80 लाख रुपये का लोन लिया था. इसमें पीड़ित के रुपए भी शामिल हैं. वह लोगों को ऐसी प्रॉपर्टी देता था जो उसने पहले से ही बैंक में गिरवी रखी हुई थी.

इसे भी पढ़ेंः नीरज बवानिया के शार्प शूटर से हथियार लेने वाला शख्स गिरफ्तार, 33 कारतूस और पिस्टल बरामद

वह अपनी कंपनी का हिस्सा देकर भी लोगों से रुपए लेता था. उसकी पत्नी भी इस कंपनी में डायरेक्टर थी. उसने आरोपी से 7.50 करोड़ रुपए लिए थे. गिरफ्तार किए गए विशाल शर्मा के खिलाफ चार आपराधिक मामले अलग-अलग दर्ज हैं. उसने दिल्ली स्थित वोकेशनल कॉलेज से बीबीए किया हुआ है. 1992 में उसने सैलून का कारोबार खोला था. शुरू में उसका कारोबार अच्छा चला लेकिन बाद में उसे नुकसान होने लगा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस तरह के धोखे से बचें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.