दिल्ली

delhi

महाराष्ट्र कोयला घोटाला मामले में पूर्व कोयला सचिव की सजा पर फैसला सुरक्षित

By

Published : Aug 4, 2022, 5:48 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 6:06 PM IST

महाराष्ट्र में कोयला ब्लॉक (Lohara East Coal Block scam ) आवंटन में गड़बड़ी मामले में दोषी करार दिए गए पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता और कोयला मंत्रालय में पूर्व संयुक्त सचिव के एस क्रोफा की सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया. अब इस मामले में आठ अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा. 29 जुलाई को कोर्ट ने दोषी करार दिया था.

कोयला घोटाला
कोयला घोटाला

नई दिल्ली:दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट (Delhi Rouse Avenue Court ) ने 2012 में महाराष्ट्र में कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में दोषी करार दिए गए पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता और कोयला मंत्रालय में पूर्व संयुक्त सचिव के एस क्रोफा की सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया. स्पेशल जज अरुण भारद्वाज ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आठ अगस्त को फैसला सुनाने का आदेश दिया. 29 जुलाई को कोर्ट ने पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता (Former Coal Secretary HC Gupta) और पूर्व संयुक्त सचिव केएस क्रोफा (former Joint Secretary Coal KS Krofa) को दोषी करार दिया था.

कोर्ट ने इस मामले के आरोपी ग्रेस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जीआईएल) के डायरेक्टर मुकेश गुप्ता को भी दोषी करार दिया था. 197 पेज के फैसले में कोर्ट ने कहा था कि एचसी गुप्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव के साथ तीन बार की बैठकों में उन्हें महाराष्ट्र के लोहारा पूर्वी कोयला ब्लॉक आवंटन (Lohara East Coal Block scam) के मामले में गलत सूचना दी.

सीबीआई ने इस मामले में 20 सितंबर 2012 को केस दर्ज किया था. चारों दोषियों पर आरोप था कि उन्होंने कोयला मंत्री और केंद्र सरकार के साथ धोखाधड़ी करने के लिए आपराधिक साजिश रची. इन दोषियों ने साजिश रचकर लोहारा पूर्वी कोयला ब्लॉक का आवंटन ग्रेस इंडस्ट्रीज को दिलवाने में मदद की. दोषियों ने ग्रेस इंडस्ट्रीज की कुल परिसंपत्तियों के बारे में झूठी जानकारी दी.

इसे भी पढ़ेंःDelhi High Court: सीनियर सिटिजंस एक्ट को कड़ाई से लागू करे दिल्ली सरकार

बता दें कि एचसी गुप्ता इसके पहले भी तीन कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला के मामले में (coal scam case) दोषी करार दिए जा चुके हैं. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 16 दिसंबर 2020 को झारखंड में एक कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में एचसी गुप्ता को तीन साल कैद की सजा सुनाई थी. पांच दिसंबर 2018 को पश्चिम बंगाल के मोइरा और मधुजोर कोल ब्लॉक के आवंटन में गड़बड़ी करने के मामले में एचसी गुप्ता को दोषी करार दिये गये थे. 16 दिसंबर 2017 को झारखंड में राजहरा कोयल ब्लॉक के आवंटन के मामले में दोषी करार ठहराये गये थे.

Last Updated : Aug 4, 2022, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details