दिल्ली

delhi

LG की अध्यक्षता में हुई DDMA की बैठक, त्योहारों के सीजन के लिए तैयारियों पर हुई चर्चा

By

Published : Oct 23, 2020, 9:45 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक हुई. बैठक में त्योहारों के सीजन के लिए तैयारियों पर चर्चा हुई.

ddma meeting chaired by lg anil baijal
LG की अध्यक्षता में हुई DDMA की बैठक

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति और आने वाले त्योहारों के सीजन में बचाव के इंतजामों को लेकर शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक हुई. बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे. यहां महामारी को फैलने से रोकने के लिए अलग-अलग कदम उठाने और निरंतर निगरानी के लिए कहा गया.


बैठक में बताया गया कि 23 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के 3,44,318 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 3,12,918 मरीज ठीक हो चुके हैं. मौजूदा समय में दिल्ली में 25237 एक्टिव मामले हैं. दिल्ली का रिकवरी रेट 90.88 फ़ीसदी है जबकि फैसिलिटी दर 1.79 फ़ीसदी है. बताया गया कि मौजूदा समय में 69.31 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं.


कोरोना को लेकर फैलाई जा रही जागरूकता

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में होर्डिंग, बैनर, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है. इन्फॉर्म, एडुकेट एंड कम्यूनिकेट मॉडल पर काम किया जा रहा है. त्योहारों के मौसम में यह बीमारी ज्यादा ना पहले इसके लिए पहले से ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है.



साथ ही बैठक में ये भी जानकारी दी गई कि इलाकों में 129 समर्पित मल्टी आर्गेनाइजेशन मोबाइल टीमों का गठन किया गया है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी यहां लोगों के बीच मास्क पहनने और स्वच्छता का अभ्यास करने की आदत को बढ़ावा देने के लिए जोर दिया. उन्होंने स्थिति की निगरानी करने की बात भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details