दिल्ली

delhi

DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उत्तराखंड के सीएम की टिप्पणी को बताया शर्मनाक

By

Published : Mar 17, 2021, 10:45 PM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा महिला के कपड़ों पर की गई टिप्पणी को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने तंज कसा है.

CM comment embarrassing
सीएम की टिप्पणी शर्मनाक

नई दिल्लीःउत्तराखंड के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा एक महिला के कपड़ों को लेकर की गई टिप्पणी पर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने कड़ी आपत्ति जताई है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उत्तराखंड के सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि एक औरत के कपड़ों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा यह टिप्पणी बेहद शर्मनाक है.

स्वाति मालीवाल ने सीएम पर कसा तंज

जींस पर लगा देंगे यूएपीए

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए तीरथ सिंह रावत पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड के सीएम को लड़कियों के जींस पहनने से दिक्कत है. वह दिन दूर नहीं जब जींस पहनने पर भी वह यूएपीए लगा देंगे. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की महिलाओं के प्रति ऐसी सोच शर्मनाक है. इस तरह की मानसिकता के साथ जनता का प्रतिनिधित्व करने चले हैं?

ये भी पढ़ें:-किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर बनने लगे पक्के मकान, भौतिक सुविधाओं से तैयार किसानों की ट्रॉलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details