दिल्ली

delhi

DCW ने साइबर सेल को जारी किया नोटिस, मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का है मामला

By

Published : Aug 2, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 4:17 PM IST

कुछ लड़कों द्वारा मुस्लिम महिलाओं को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी पर दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. इसको लेकर आयोग ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को नोटिस जारी किया है.

साइबर सेल को जारी किया नोटिस
साइबर सेल को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली :सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. इसको लेकर आयोग ने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल को नोटिस जारी किया है. इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने यूपी पुलिस को भी इसकी जानकारी दी थी और मामले में तुरंत गिरफ्तारी की मांग की थी. जांच में पाया गया कि आरोपी दिल्ली का रहने वाला है.

आयोग ने जानकारी दी है कि कथित तौर पर लड़कों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसमें मुस्लिम महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की और दूसरे लोगों को भी मुस्लिम महिलाओं के साथ रेप जैसी घटना को अंजाम देने के लिए प्रोत्साहित किया. पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास जैसे स्लोगन का भी जिक्र किया, जिसको गलत तरीके से पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें- जानिए कैसे बदल गई दिल्ली की बुजुर्ग महिला की जिंदगी, चंद घंटों में जमा हो गए दो लाख

दिल्ली महिला आयोग की ओर से जानकारी दी गई है कि आरोपी कुणाल शर्मा, श्रृंगी यादव, सुखदेव सहदेव, राम भक्त गोपाल और विकास शेरावत नाम के पांच लड़के इंस्टाग्राम अकाउंट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-DCW ने दिल्ली सरकार को भेजी रिपोर्ट, बताया कोरोना की दूसरी लहर में 791 महिलाएं हुईं विधवा

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल को नोटिस जारी करते हुए एफआईआर की कॉपी मांगी है. वहीं, जिन लोगों की गिरफ्तारी की गई है, उनकी भी जानकारी मांगी गई है. वहीं, आयोग की तरफ से कहा गया है कि यदि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, तो पुलिस किस तरीके से कार्रवाई कर रही है.

नोटिस

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर महिलाओं को लेकर किए गए अभद्र पोस्ट और उनके नंबर को भी रिमूव करने के लिए कहा गया है. आरोपी लड़कों द्वारा मुस्लिम महिलाओं के नंबर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं. यह सभी जानकारी दिल्ली महिला आयोग ने पांच अगस्त तक देने को कहा है.

Last Updated : Aug 2, 2021, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details