ETV Bharat / state

DCW ने दिल्ली सरकार को भेजी रिपोर्ट, बताया कोरोना की दूसरी लहर में 791 महिलाएं हुईं विधवा

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 4:43 PM IST

दिल्ली महिला आयोग ने एक डेटा जारी किया है, जिसके मुताबिक दूसरी लहर में 791 महिलाएं विधवा हो गई हैं. दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली सरकार को इन महिलाओं की जानकारी दी है और 'मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना' के तहत इन महिलाओं की मदद किए जाने की अपील की गई है.

दिल्ली महिला आयोग, widow detail, कोरोना महामारी
दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली सरकार को भेजी विधवा महिलाओं की रिपोर्ट

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर में हमने देखा कि कई लोगों की जान चली गई. किसी ने अपने माता-पिता को खो दिया तो किसी के परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो गई. इसी बीच दिल्ली महिला आयोग की ओर से एक डेटा जारी किया है, जिसके मुताबिक दूसरी लहर में 791 महिलाएं विधवा हो गई हैं.

आयोग की ओर से जारी डेटा के मुताबिक 791 महिलाओं में से 774 महिलाओं के बच्चे हैं, जिसमें से 360 महिलाओं के 3 से 5 बच्चे हैं. वहीं, 30 महिलाएं ऐसी हैं, जिनके 5 से अधिक बच्चे हैं. इसके साथ ही 734 महिलाएं ऐसी हैं, जिनकी उम्र 18 से 60 साल के बीच है और बाकी अन्य महिलाएं सीनियर सिटीजन हैं. इसमें से 191 महिलाओं की आयु 18 से 35 साल के बीच भी है.

पढ़ें: दिल्ली में 1 अगस्त से खुलेगा चिड़ियाघर, 31 जुलाई से होगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग

इसके साथ ही आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 791 महिलाओं में से 721 महिलाएं हाउसवाइफ हैं. वहीं, बाकी महिलाएं घरेलू सहायिका, लेबर, छोटे बिजनेस, प्राइवेट और सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं. इसमें से 28.97 फीसदी महिलाओं के पास आय का कोई स्रोत नहीं है, वहीं करीब 60 फीसदी महिलाओं की मासिक आय 15 हजार या उससे भी कम है.

दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया विधवा महिलाओं का डेटा
इस आंकड़े के मुताबिक 791 महिलाओं में से 597 महिलाओं ने अब तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है, जिसको लेकर दिल्ली महिला आयोग ने जिलाधिकारियों को आर्डर कर इन सभी महिलाओं की जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाने की भी सलाह दी है. दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली सरकार को इन महिलाओं की जानकारी दी है और सभी डेटा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी भेजा गया है, जिसमें 'मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना' के तहत इन महिलाओं की मदद किए जाने की अपील की गई है.
दिल्ली महिला आयोग, widow detail, कोरोना महामारी
दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली सरकार को भेजी विधवा महिलाओं की रिपोर्ट

पढ़ें: HC का केंद्र व दिल्ली सरकार को नोटिस, ट्रांसजेंडर्स के लिए बने अलग शौचालय

आयोग के मुताबिक दिल्ली सरकार की ओर से दूसरी लहर में अपने परिजनों को खो चुके परिवारों की आर्थिक सहायता की जा रही है. ऐसे में दिल्ली महिला आयोग की ओर से दिए गए इस डेटा से इन महिलाओं की भी सहायता होगी. इन महिलाओं को भी आर्थिक सहायता और पुनर्वास में मदद मिलेगी. इसके साथ ही दिल्ली महिला आयोग ने इस रिपोर्ट को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ ही समाज कल्याण विभाग को भी भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.