दिल्ली

delhi

DCW ने दिल्ली पुलिस को जारी किया समन, छह महीने बाद भी नाबालिग को ढूंढने में रही नाकाम

By

Published : Nov 26, 2021, 7:00 PM IST

दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को समन जारी किया है. छह महीने में दिल्ली से अपहरण हुई बच्ची का पता नहीं लगा पाने की वजह से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को यह समन जारी किया गया है.

दिल्ली महिला आयोग
दिल्ली महिला आयोग

नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने एक बार फिर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को एक नोटिस जारी किया है. दरअसल आयोग का कहना है कि एक 13 साल की बच्ची को अगवा कर बिहार ले जाया गया, जिसे रेस्क्यू करने में दिल्ली पुलिस असफल रही. जिसको लेकर दिल्ली महिला आयोग ने ये समन जारी किया है.

बच्ची का रेस्क्यू करने के लिए बिहार जाने में विफल रहने पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को आयोग ने समन जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, किशोरी का अपहरण नौ मई 2021 की आधी रात में दिल्ली से किया गया था, जिसके बाद पीड़िता की मां ने तुरंत थाना मैदान गढ़ी (Maidan Garhi Police Station) में FIR दर्ज कराई और फिर आयोग से संपर्क किया. आयोग ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर जल्द से जल्द लड़की का पता लगाने के लिए पुरजोर प्रयास किए और फिर 29 अक्टूबर को अगवा की गई किशोरी का बिहार के वैशाली जिले में होने का पता चला. ये भी पता चला कि उसका विवाह एक 19 साल के लड़के के साथ कर दिया गया है.

दिल्ली पुलिस को जारी हुआ समन

ये भी पढ़ें-DCW ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कंगना से पद्मश्री वापस लेने की मांग


जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आयोग को आश्वासन दिया कि लड़की को जल्द से जल्द दिल्ली वापस लाया जाएगा, लेकिन करवाई होते-होते 13 दिन बीत गए और पुलिस टीम 10 नवंबर को बिहार गई थी. 13 दिन की देरी होने के कारण रेस्क्यू टीम को लड़की का वहा कोई नामों निशान नहीं मिला और उसके अपहरणकर्ता उसको दूसरे स्थान पर ले जाने में सफल हो गए.
जिसके बाद मामले में स्पष्टीकरण मांगने पर पुलिस द्वारा आयोग को सूचित किया गया कि रेलवे टिकटों की अनुपलब्धता के कारण 10 नवंबर से पहले रेस्क्यू टीम के लिए टिकटों का प्रबंध नहीं किया जा सका जिसके परिणामस्वरूप रेस्क्यू ऑपरेशन में 13 दिन की देरी हुई.

ये भी पढ़ें-25 अक्टूबर से अगवा नाबालिग लड़की को DCW ने ऑटो ड्राइवर के चंगुल से कराया मुक्त

आयोग ने मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को तलब कर मामले में विस्तृत जवाब मांगा है कि इतना गंभीर मामला होने के बावजूद रेस्क्यू में ढिलाई क्यों बरती गई. आयोग ने पुलिस से मामले पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए लड़की को वापस लाने के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करने का कारण भी पूछा है.

लड़की पहले से ही तस्करी की शिकार थी और इस तरह की लापरवाही ने उसे और अधिक खतरे में डाल दिया. अन्त में आयोग ने पुलिस से लड़की का पता लगाने और उसे जल्द से जल्द आयोग के सामने पेश करने को कहा है.

ये भी पढ़ें-नौकरी दिलाने के बहाने वेश्यावृत्ति में धकेलने की कोशिश, DCW ने जारी किया नोटिस


इसके साथ ही DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पूरे मामले पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है, इस तरह की लापरवाही बिलकुल गलत है पुलिस को तुरंत ही बिहार जाकर लड़की को रेस्क्यू करना चाहिए था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी विशेष व्यवस्था का इंतजाम क्यों नहीं किया? अब केवल भगवान ही जानता है कि लड़की कहां है और वह इस समय किन परेशानियों का सामना कर रही होगी.

मैंने दिल्ली पुलिस को समन जारी कर रेस्क्यू में देरी के लिए विस्तृत जवाब मांगा है और उनसे यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि लड़की को मेरे सामने तुरंत पेश किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details