दिल्ली

delhi

घर पर हुए हमले पर स्वाति मालीवाल ने पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र, कहा- कठोर कार्रवाई हो

By

Published : Oct 17, 2022, 4:12 PM IST

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हुए हमले ने तूल पकड़ लिया है. इस संबंध में मालीवाल ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.

स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल

नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने आवास पर हुए हमलेको लेकर पुलिस कमिश्नर (delhi Police Commissioner) को पत्र लिखा है. इसमें तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

पत्र में बताया है कि हमलावर ने घर में खड़ी मेरी और मां की गाड़ियों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. कारों के शीशे किसी नुकीली चीज से तोड़ दिए और गाड़ी की छत और अन्य हिस्से भी क्षतिग्रस्त कर दिए. हमलावर ने घर में भी घुसने का प्रयास किया. आसपास मौजूद कुछ मजदूरों ने बताया कि उस व्यक्ति के पास चाकू भी था. हमले के समय स्वाति मालीवाल और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था.

स्वाति मालीवाल ने लिखा पत्र.
मालीवाल ने इस घटना को अत्यंत विचलित करने वाला बताया है. पिछले 7 वर्षों में आयोग की अध्यक्ष के रूप में उन्होंने कई रसूखदार लोगों का पर्दाफाश किया है. सेक्स रैकेट और सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है और महिलाओं और लड़कियों की तस्करी और व्यावसायिक यौन शोषण के खिलाफ युद्ध छेड़ा है. स्पा में वेश्यावृत्ति का पर्दाफाश करने, अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने, ऑनलाइन और ऑफलाइन शिकायतों में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ जनहित के मुद्दों पर कई सरकारी विभागों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें:Twitter पर DCW सख्त, जब तक आपत्तिजनक Video डिलीट नहीं होते तब तक केस बंद नहीं होंगे


स्वाति का कहना है कि अतीत में भी कई बार मारने और बलात्कार की धमकी मिली है. कई मामलों में एफआईआर भी दर्ज की गई है. इन मामलों में दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को उनके घर पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. स्वाति मालीवाल ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की ताकि उन सभी को सबक सिखाया जा सके जो उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत चौंकाने वाली और परेशान करने वाली घटना है. शुक्र है कि मैं और मेरा परिवार घर पर नहीं थे इसलिए वह हमें नुकसान नहीं पहुंचा सके. मैंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. कोई भी धमकी या हमला मुझे अपना कर्तव्य निभाने से नहीं रोक सकता. मैं महिलाओं के अधिकारों से संबंधित मुद्दों पर निडर और सक्रिय रूप से काम करना जारी रखूंगी और कोई भी मुझे मेरा वैधानिक कार्य करने से नहीं रोक सकता.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details