ETV Bharat / city

Twitter पर DCW सख्त, जब तक आपत्तिजनक Video डिलीट नहीं होते तब तक केस बंद नहीं होंगे

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 5:01 PM IST

दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने सख्त लहजे में कहा है कि जब तक ट्विटर की तरफ से चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर कड़े कदम नहीं उठाए जाते हैं तब तक उनके खिलाफ केस बंद नहीं किया जाएगा. उन्होंने 15 फ्रेश ट्वीट सीबीआई को सौंपे जाने की भी बात कही.

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/30-September-2022/del-ndl-01-vis-7211314_30092022155853_3009f_1664533733_431.jpg
http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/30-September-2022/del-ndl-01-vis-7211314_30092022155853_3009f_1664533733_431.jpg

नई दिल्ली: चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में ट्विटर के जवाब से दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल असंतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि ट्विटर एक अमेरिकन कंपनी है, लेकिन भारत में रहने वाली महिलाओं के प्रति उनकी जिम्मेदारी है या नहीं? जब तक ट्विटर से सभी चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो डिलीट नहीं होते हैं और सख्त स्टेप्स नहीं लिया जाता है, तब तक केस बंद नहीं किया जाएगा.

मालीवाल ने कहा कि अभी कुछ समय पहले हमने बहुत बड़ा रैकेट का पर्दाफाश किया था. हमने दिखाया था कि कैसे ट्विटर पर खुलेआम बच्चों की पोर्नोग्राफी वीडियोज चलाई जा रही हैं. इनमें लाखों की तादाद में लाइक्स, कमेंट के साथ वीडियो शेयर किया जा रहा है. इस पर किसी भी तरह से ट्विटर की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया. इसके बाद हमने ट्विटर और दिल्ली पुलिस को समन भेजा. दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने हमें बताया है कि इस संबंध में आठ एक्सपर्ट टीम बनाई गई है, जिसने देश में कई जगह छापे मारकर तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. ट्विटर को जल्द कदम उठाने चाहिए, जिससे उनकी बच्चों के प्रति जवाबदेही तय हो.

चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर DCW का सख्त रुख


डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बताया कि ट्विटर की ओर से जो जवाब दिया गया है कि वह इस मामले में स्टेप्स ले रहे हैं, लेकिन क्या स्टेप्स ले रहे हैं यह नहीं बताया गया है. जब तक वह क्या स्टेप्स ले रहे हैं, हमें नहीं बताते हैं तब तक हमारी ओर से केस जारी रहेगा. स्वाति ने कहा कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में ट्विटर ने हमें जो जवाब दिया है, बेहद निराशाजनक है. उनके हिसाब से सब अच्छा चल रहा है. हमारी ओर से केस जारी रहेगा.

  • ट्विटर पे चाइल्ड पॉर्नग्रैफ़िक रैकट पे हमारे ऐक्शन के बाद दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है। उन्होंने हमको बताया है की 8 एक्स्पर्ट टीम बनाई गयी है जिसने देश में कई जगह छापे मार 3 लोगों को गिरफ़्तार किया है। ट्विटर को जल्द कदम उठाने चाहिए जिससे उनकी बच्चों के प्रति जवाबदेही तय हो!

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः सबसे अमीर एलन मस्क और स्वाति मालीवाल ट्विटर पर बच्चों की आपत्तिजनक सामग्री को लेकर हैं चिंतित

सीबीआई को सौंपेगी 15 फ्रेश ट्वीटः स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर काम कर रहे हैं, लेकिन आज भी इससे जुड़ी हुई कई वीडियोज ट्विटर पर है. स्वाति ने 15 फ्रेश ट्वीट का जिक्र किया और उनके सबूत सामने रखे. उन्होंने कहा कि हम इन 15 फ्रेश ट्वीट को सीबीआई को देंगे, जिससे वह जल्दी से जल्दी इस पर एफआईआर करें और देशभर में छापेमारी करे, जिससे पता चले की इस सरगना के पीछे कौन है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.