दिल्ली

delhi

दिल्ली में कोरोना से सात दिनों में गई 207 जानें

By

Published : Jan 31, 2022, 2:33 PM IST

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन मरने वालों के आंकड़े में कोई कमी नहीं आई है. पिछले एक हफ्ते की बात करें तो दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 207 (Deaths due to corona in delhi) रही.

covid 19 situation in delhi in last days
covid 19 situation in delhi in last days

नई दिल्ली :दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से कोविड-19 की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. कोविड-19 के आ रहे नए मामले अब 4,000 के नीचे आ गए हैं, जबकि 15 दिन पहले यह आंकड़े 28,000 के पार पहुंच गये थे. वहीं इस दौरान चिंता का विषय यह है कि मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. बीते एक सप्ताह में कोविड-19 से 207 मरीजों की जान चली (Deaths due to corona in delhi) गई है.


दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है, लेकिन कोविड-19 से मरने वालों के आंकड़े में कोई सुधार नहीं हो रहा है. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन आंकड़ों के मुताबिक, 24 जनवरी को 5,760 केस आए और 30 मरीजों की जान चली गई थी. वहीं 25 जनवरी को 6,028 केस आए और 31 मरीजों की जान चली गई. इसके अलावा 26 जनवरी को 7,498 केस आए और 29 मरीजों की जान चली गई. 27 जनवरी को 4,291 केस आए और 34 मरीजों की जान चली गई. यह इस सप्ताह मरने वालों का सबसे अधिक आंकड़ा है. 28 जनवरी को 4,044 केस आए और 25 मरीजों की जान चली गई. वहीं 29 जनवरी को 4,483 केस आए और 28 मरीजों की जान चली गई. इसके अलावा 30 जनवरी को पहली बार केस 4,000 से नीचे आए. 24 घंटे के अंदर 3,674 नए केस आए. वहीं इस दौरान 30 मरीजों की जान चली गई.


वहीं कोविड-19 से हो रहे लोगों की मौत को लेकर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि इसमें अधिकतर लोग पूर्व में अन्य किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे जिसके कारण उनकी जान जा रही है. कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा काफी कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details