दिल्ली

delhi

निगम ने मयूर विहार में चलाया जागरूकता अभियान, डिप्टी मेयर की लोगों से सहयोग की अपील

By

Published : Apr 7, 2022, 10:45 AM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की टीम ने मयूर विहार फेज 1 वार्ड में जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान के तहत लोगों से गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने व कूड़े को डस्टबिन में डालने के साथ ही निगम के कार्यों में सहयोग करने की अपील की गई.

Corporation launches awareness campaign in Mayur Vihar Deputy Mayor appeals to people for cooperation
Corporation launches awareness campaign in Mayur Vihar Deputy Mayor appeals to people for cooperation

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम की टीम ने मयूर विहार फेज 1 वार्ड में जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान के तहत लोगों से गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने व कूड़े को डस्टबिन में डालने के साथ ही निगम के कार्यों में सहयोग करने की अपील की गई. इस मौके पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम की डिप्टी मेयर व स्थानीय निगम पार्षद किरण वैध मौजूद रहीं. उन्होंने खुद लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया.



किरण वैध ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम कूड़े के बेहतर निस्तारण के लिए लगातार प्रयासरत है. कूड़े का निस्तारण वार्ड में ही हो इसका प्रयास किया जा रहा है. ढलाव घरों की गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए 100 से ज्यादा डाला घरों को बंद कर दिया गया है. उनकी जगह पर कंपैक्टर मशीन लगाई जा रही हैं. बंद किए जा चुके ढलाव घरों की जगह पर जन रसोई, लाइब्रेरी व नेकी की दीवार बनाई गई है.

निगम ने मयूर विहार में चलाया जागरूकता अभियान, डिप्टी मेयर की लोगों से सहयोग की अपील

इसे भी पढ़ें : यमुना की सफाई पर पानी की तरह बहा पैसा, नतीजा ढाक के तीन पात
इसके साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए उनसे गीला कूड़ा सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने की अपील की जा रही है. लोगों को डस्टबिन भी दी जा रही है, ताकि कूड़े का निस्तारण सही ढंग से हो सके. किरण वैध ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नागरिकों के सहयोग के बिना सफाई व्यवस्था पूरी तरीके से नहीं चल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details