दिल्ली

delhi

दिल्ली में कोरोना का असर : लोहड़ी पर बाजार खाली, दुकानदार परेशान

By

Published : Jan 13, 2022, 4:33 PM IST

दो साल पहले जब कोरोना (Corona in delhi) ने दस्तक दी थी तब से कोई ऐसा त्योहार नहीं रहा जिस पर इस कोरोना का असर न दिखा हो. अब कोरोना की तीसरी लहर के दौरान लोहड़ी (lohri festival) और मकर संक्रांति पर बाजार में इसका असर साफ तौर पर दिख रहा है.

corona effacts on market
बाजारों पर कोरोना का असर

नई दिल्ली : कोरोना (corona in delhi) के कारण पिछले दो सालों में शायद ही ऐसा कोई पर्व त्योहार रहा हो जिस पर कोरोना संक्रमण (corona update news) का साया न पड़ा हो. अब फिर से लोहड़ी (lohri festival in delhi) और मकर संक्रांति के त्योहार पर कोरोना का असर (corona effects on markets) साफ दिख रहा है. इन त्योहारों पर मूंगफली, गजक, रेवड़ी, चूड़ा, मुरमुरे के लड्डू का बड़ा बाजार लगता है. लेकिन कोरोना और सरकार की सख्ती के कारण दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार है. यह दुकानदार बेहद परेशान हैं.

दुकानदारों का कहना है कि पहले इस समय दुकानों पर भीड़ होती थी. ग्राहकों को संभालना मुश्किल हो जाता था. इतने ग्राहक आते थे. लेकिन अब तो इक्का-दुक्का ग्राहक ही आ रहे हैं. इसको कारण अब घर चलाना मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि सरकार के सख्ती के कारण उनकी हालत इतनी खराब हो गई है. दुकान का किराया और घर का किराया निकलना मुश्किल हो गया है.

बाजारों पर कोरोना का असर

ये भी पढ़ें :Lohri 2022 : जानें क्यों मनाया जाता है लोहड़ी का पर्व और आग में क्यों डालते हैं मूंगफली और तिल

दुकानदारों का यह भी कहना है कि बाजारों और दुकानों में तो सरकार ने सख्तियां कर दीं, लेकिन उनकी रैली सभा और चुनावी तैयारियां जस की तस चल रही है. क्या वहां कोरोना नहीं फैलता है. इनके अनुसार अब तो भुखमरी की स्थिति आ गई है. करें तो क्या करें. क्योंकि दो दिन दुकानें खुल रही हैं और पांच दिन बंद रह रही है. ऐसे में क्या कमाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details